Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    33 साल बाद मचेगा धमाल, 'थलाइवा 170' में दिखेगा अमिताभ बच्चन-रजनीकांत का जलवा, सोशल मीडिया पर छायी ये फोटो

    अपनी फेवरेट जोड़ी को एक ही फिल्म में देखने का मजा ही कुछ अलग होता है। फिल्मी गलियारों में कई एक्टर्स की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री फेमस है। न सिर्फ हीरो और हीरोइन बल्कि मेल एक्टर्स की आपस में भी अच्छी केमेस्ट्री देखने को मिलती है। 33 साल बाद ऐसे ही दो और कलाकारों का दमखम देखने को मिलेगा जिन्होंने तीन दशक पहले किसी फिल्म में धमाल मचाया था।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Wed, 25 Oct 2023 01:00 PM (IST)
    Hero Image
    Amitabh Bachchan and Rajnikanth. Photo Credit: Rajnikanth X

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब दो सुपरस्टार्स एक फ्रेम में आते हैं, तो बड़े पर्दे पर उन्हें देखने का मजा ही कुछ अलग होता है। पिछले दिनों ऑडियंस को शाह रुख खान की फिल्म 'पठान' में सलमान खान की झलक देखने को मिली। अब अपकमिंग 'टाइगर 3' में किंग खान, सलमान खान का याराना एक बार फिर देखने को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंस के लिए इससे भी बड़ी एक गुड न्यूज है। सदी के महानायक अमिभाभ बच्चन और थलाइवा रजनीकांत 33 साल बाद एक फ्रेम में नजर आएंगे।

    'मेरा दिल खुशी से झूम रहा है'

    सुपरस्टार रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की खुशी जताई है। उन्होंने बिग बी के साथ फोटो शेयर करते हुए इस खुशी का इजहार किया। थलाइवा ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, '33 साल बाद, एक बार फिर मैं टीजे ज्ञानवेल की निर्देशित फिल्म में अपने मेंटर अमिताभ बच्चन के साथ 'थलाइवर 170' में काम कर रहा हूं। मेरा दिल खुशी से झूम रहा है।'

    पुलिस अधिकारी बनेंगे रजनीकांत

    टीजे ज्ञानवेल की यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित होगी, जिसमें रजनीकांत मुस्लिम पुलिस अधिकारी को रोल निभाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Bollywood Celebs: अमिताभ बच्चन से लेकर कपूर खानदान तक, पाकिस्तान में है इन मशहूर बॉलीवुड सितारों की जड़ें

    इन फिल्मों में अमिताभ-रजनीकांत ने किया है काम

    अमिताभ बच्चन और रजनीकांत आखिरी बार 1991 में आई फिल्म 'हम तुम' में नजर आए थे। इसके अलावा फिल्म 'गिरफ्तार' में भी अमिताभ-रजनीकांत ने काम किया है।

    यह भी पढ़ें: क्यों Amitabh Bachchan से आधे घंटे पहले सेट पर पहुंच जाते थे Shah Rukh Khan? आर बाल्की ने बताया दिलचस्प किस्सा