Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    संगीतकार श्रवण सड़क हादसे में घायल, अस्‍पताल में भर्ती

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jan 2016 10:15 AM (IST)

    संगीतकार जोड़ी 'नदीम-श्रवण' के श्रवण का दिल्‍ली-जयपुर हाइवे पर एक्‍सीडेंट हो गया है। उन्‍हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। नदीम-श्रवण 90 के दशक की ...और पढ़ें

    मुंबई। हिंदी फिल्मों की प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी 'नदीम-श्रवण' के श्रवण राठौर का दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एक्सीडेंट हो गया है, उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

    पता है कौन बनने वाला है 'मिस्टर इंडिया 2' हीरो?

    नदीम-श्रवण 90 के दशक की सबसे कामयाब संगीतकार जोड़ी थी। इनके गीतों में बांसुरी, सितार और शहनाई खासतौर पर सुनाई देती है। इस जोड़ी ने 'आशिकी', 'साजन', 'दीवाना', और 'हम हैं राही प्यार के' जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपना संगीत दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता कपूर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, रिलेशनशिप में थे पार्थ-विकास

    साल 2005 में नदीम और श्रवण की जोड़ी टूट गई। इस जोड़ी ने मिलकर जिस आखिरी फिल्म में संगीत दिया उसका नाम है 'दोस्ती'।

    श्रद्धा बनेंगी अर्जुन कपूर की 'हाफ गर्लफ्रेंड', सीख रहे हैं भोजपुरी

    बता दें कि श्रवण के दो बेटे संजीव राठौर और दर्शन राठौर हैं। इन्होंने भी जोड़ी बनाकर फिल्मों में संगीत देना शुरू किया। बतौर संगीतकार इस जोड़ी की पहली फिल्म 'मन' थी, जिसके गाने काफी पसंद किए गए। इसके अलावा ये जोड़ी 'दीवाने', 'हमारा दिल आपके पास है' 'आशिक' 'स्टाइल' 'रिश्ते' और 'एनएच 10' जैसी फिल्मों में भी संगीत दे चुकी है।