Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपोजर Pritam को बड़ा झटका, स्टाफ ने ऑफिस से उड़ाए 40 लाख रुपये, दर्ज हुई FIR

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 11:07 AM (IST)

    जाने-माने म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती (Pritam Chakraborty Robbery Case) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। कंपोजर को एक बड़ा झटका लगा है। उनके ऑफिस से लाखों की चोरी हो गई है। मुंबई पुलिस स्टेशन पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है। रविवार को मामला थाने में पहुंचा है। पुलिस जांच में जुट गई है। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    प्रीतम के ऑफिस में लाखों की चोरी। फोटो क्रेडिट- इंंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संगीत की दुनिया में अमिट छाप छोड़ने वाले प्रीतम चक्रवर्ती (Pritam Chakraborty) को भारी नुकसान हो गया है। संगीतकार के ऑफिस से 40 लाख रुपये की चोरी हुई है। माना जा रहा है कि उनके स्टाफ ने ही चोरी की है। फिलहाल, संगीतकार ने एफआईआर दर्ज कर दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को मामला उस वक्त लाइमलाइट में आया, जब पुलिस ने बताया कि प्रीतम के ऑफिस पर चोरी हुई है। मुंबई पुलिस का कहना है कि ऑफिस में इतनी मोटी रकम प्रीतम के मैनेजर ने रखी थी। मलाड पुलिस स्टेशन में प्रीतम के मैनेजर विनीत छेदा ने FIR दर्ज करवाई है। उन्होंने अपने एक स्टाफ पर चोरी का आरोप लगाया है।

    स्टाफ पर लगा चोरी का आरोप

    शिकायत में कहा गया है कि कुछ दिन पहले काम से संबंधित चीजों के लिए पैसे ऑफिस में लाए गए थे। विनीत ने 40 लाख रुपये लेकर ऑफिस में रख दिए थे। उस वक्त वहां पर आशीष सयाल नामक एक कर्मचारी मौजूद था। बाद में मैनेजर कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने के लिए प्रीतम के घर चले गए।

    यह भी पढ़ें- 'माफी भी नहीं मांगते', सेट पर लेट पहुंचने वाले स्टार्स पर भड़कीं Yami Gautam, प्रतीक गांधी ने कही दिल की बात

    Music Composer Pritam

    Music Composer Pritam - Instagram

    पैसों का बैग लेकर रफूचक्कर हुआ स्टाफ?

    शिकायत में बताया गया है कि जैसे ही मैनेजर प्रीतम के घर से लौटे तो ऑफिस से पैसों वाला बैग गायब था। ऑफिस के कुछ अन्य कर्मचारियों का कहना है कि बैग आशीष ने लिया है और दावा किया था कि वह यह बैग प्रीतम के घर पहुंचाने जा रहा है। कहा जा रहा है कि आशीष का फोन भी बंद जा रहा है। जब मैनेजर आशीष के घर गए तो वह वहां भी नहीं मिला।

    Pritam Chakraborty

    Music Composer Pritam Chakraborty - Instagram

    आशीष से कॉन्टैक्ट न होने के बाद प्रीतम के मैनेजर विनीज मलाड पुलिस स्टेशन पहुंचे और उन्होंने चोरी की शिकायत दर्ज की। फिलहाल, पुलिस ने FIR दर्ज करने के बाद जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। अभी तक संगीतकार का कोई बयान सामने नहीं आया है।

    प्रीतम म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज गायक, संगीतकार और म्यूजिक डायरेक्टर हैं। संगीत की दुनिया में अपनी उम्दा परफॉर्मेंस के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। वह पिछले ढाई दशक से म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।

    यह भी पढ़ें- री-रिलीज में Sanam Teri Kasam की रिकॉर्ड तोड़ कमाई से दंग 'सरू', पाकिस्तान से Mawra Hocane ने किया ये पोस्ट