Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    60-70 करोड़ नहीं...सालभर में इससे भी ज्यादा कमाते हैं प्रीतम, कमाई में कई बॉलीवुड स्टार्स से हैं आगे

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Sun, 14 Jun 2020 09:03 AM (IST)

    Happy Birthday Pritam प्रीतम के जन्मदिन पर जानते हैं कि वो कमाई के मामले में किस तरह बॉलीवुड स्टार्स से भी आगे हैं।

    60-70 करोड़ नहीं...सालभर में इससे भी ज्यादा कमाते हैं प्रीतम, कमाई में कई बॉलीवुड स्टार्स से हैं आगे

    नई दिल्ली, जेएनएन। मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर प्रीतम के गानों का पूरा देश दीवाना है। अभी भी लोग उनके गाने सुनना पसंद करते हैं और उनके गाने गुनगुनाते हुए नज़र आ जाते हैं। प्रीतम ने इस बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी गाने दिए हैं और बचपन से ही वो संगीत के परिवेश में बढ़े, जिसका उन्हें करियर में काफी फायदा मिला। वैसे प्रीतम भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के ऐसे स्टार हैं, जो कमाई के मामले में सबसे आगे हैं। आज प्रीतम का जन्मदिन भी है, ऐसे में जानते हैं उनकी कमाई और जीवन से जुड़ी कई खास बातें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीतम का जन्म कोलकाता में एक बंगाली परिवार में हुआ था। उनके पिता म्यूजिक स्कूल चलाते थे और उनसे ही प्रीतम ने संगीत की बारिकियां सीखीं। उन्होंने स्कूल-कॉलेज में भी अपने म्यूजिक के दम पर अपनी खास पहचान बना ली थी। पढ़ाई के बाद प्रीतम चक्रबोर्ती बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए मुंबई चले गए। मुंबई में फिल्मों में अपनी कला का प्रदर्शन दिखाने से पहले काफी मेहनत की और उसके बाद उन्होंने संजय गधवी की फिल्म 'तेरे लिए' में मौका मिला। उसके बाद उन्हें धीरे धीरे कई फिल्मों में काम मिलने लगा।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    It was fun performing #Shayad with Arijit for such a special cause, knowing how much love you all have already given to the song. Jamming online with a headphone mic and phone camera was an all new experience for me. For all those who've been asking for our #IForIndia concert performance, you can watch it here. Also, please click on the link in bio to donate. @arijitsingh @kamil_irshad_official @imtiazaliofficial @kartikaaryan @saraalikhan95 @shlokelal

    A post shared by Pritam (@ipritamofficial) on

    अभी तक प्रीतम धूम, धूम 2, गैंगस्टर, लाइफ इन अ मेट्रो, जब वी मेट, रेस, बिल्लू, लव आज कल, गोलमाल रिटर्न, तुम मिले, अजब प्रेम की गजब कहानी, दे दना दन, तो बात पक्की, अतिथि तुम कब जाओगे?, बदमाश कंपनी, राजनीती, खट्टा मीठा, वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई जैसी कई फिल्मों में अपना संगीत दे चुके हैं और इस संगीत और गायकी के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में खास पहचान बना ली है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    I'm very honoured to be performing for the Indian Army. See you all tomorrow. #Repost @9xmindia • • • • • • Dil se Indian Armed Forces ko salam, sammaan, aur pyaar! We are saying Thank You to the Indian Armed Forces with @ipritamofficial. A musical tribute to our soldiers and their families. #9xmOnStage

    A post shared by Pritam (@ipritamofficial) on

    कितनी है कमाई-

    फोर्ब्स की ओर से 2019 में जारी की गई टॉप 100 सेलेब्स में प्रीतम का नाम 17वें स्थान पर था। हालांकि, अगर कमाई के आधार पर म्यूजिक इंडस्ट्री की बात करें तो प्रीतम का नाम सबसे ऊपर है। फोर्ब्स के अनुसार, प्रीतम ने 2019 में 97.78 करोड़ रुपये कमाए थे। उन्होंने अपने करियर में कई अवॉर्ड भी जीते। इससे पहले प्रीतम 2017 की इस लिस्ट में शामिल हुए थे औ 2017 में उन्होंने 25 करोड़ की कमाई की थी।