77 साल की उम्र में जवान दिखने के लिए फिलर्स करवाती हैं Mumtaz, बोलीं- 'ये कोई क्राइम नहीं'
दिग्गज अभिनेत्री मुमताज (Mumtaz) ने हाल ही में फेस फिलर्स और फेस सर्जरी को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को खुद में कोई कमी महसूस होती है तो उसे सुधारना चाहिए इसमें कोई बुराई नहीं है। मुमताज खुद भी थकान महसूस होने पर चेहरे पर फिलर्स का इस्तेमाल करती हैं। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने इसके बारे में क्या कुछ कहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया से जुड़ी कुछ एक्ट्रेस चेहरे की सुंदरता को बनाए रखने के लिए बुटोक्स और फैस फीलर जैसे ट्रीटमेंट अपनाती हैं। अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के निधन के बाद यंग दिखने के लिए किए जाने वाले तमाम ट्रीटमेंट पर बहस छिड़ गई है। इस बीच दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने फिलर्स और फेस सर्जरी के बारे में बात की है। आइए जानते हैं कि वह इसे सही क्यों मानती हैं।
मुमताज ने फेस ट्रीटमेंट पर रखी अपनी राय
दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में फिटनेस और फेस ट्रीटमेंट को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वह रोजाना एक घंटे से अधिक समय तक एक्सरसाइज करती हैं और हेल्दी डाइट लेती हैं। आजकल लोगों के खाने का समय काफी खराब होता जा रहा है, लेकिन मुमताज शाम को 7 बजे तक रोजाना डिनर कर लेती हैं।
77 साल की उम्र में भी फेस फिलर्स करवाती हैं मुमताज
एक्ट्रेस ने फिटनेस के बारे में बात करते हुए कहा, 'अगर आप रोजाना वर्कआउट नहीं करेंगे, तो अच्छे नहीं दिखेंगे। मैंने अभी तक कोई फेसलिफ्ट नहीं करवाया है, लेकिन जब मैं कभी हद से ज्यादा थकान महसूस करती हूं, तो चेहरे के दाएं और बाएं हिस्से के आसपास फिलर्स का इस्तेमाल करती हूं। यह एक या दो महीने तक काम करता है। मैं खुद इसे हर चार महीने में एक बार करवाती हैं। खैर, मुझे अभी तक सर्जरी करवाने की जरूरत महसूस नहीं हुई है।'
ये भी पढ़ें- बेटी संग Fardeen Khan के तलाक को लेकर सासू मां ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'वे अब भी पति-पत्नी हैं'
इन दिनों प्लास्टिक सर्जरी का चलन भी लगातार बढ़ता जा रहा है। मुमताज ने इस बारे में अपनी राय रखी और बताया कि इसे वह किस तरह से देखती हैं।
खुद को सुधराना नहीं कोई क्राइम
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'अगर आपको खुद में कोई कमी महसूस होती है, तो आपको उसे सुधारना चाहिए। इसे बदलना कोई अपराध बिल्कुल नहीं है। सभी सुंदर और अच्छा दिखना चाहते हैं। अगर मुझे भी कभी ऐसा लगेगा कि कुछ सुधार करना जरूरी है, तो मैं उसे बिना किसी संकोच के करने के लिए तैयार हो जाऊंगी। अगर मुझे प्लास्टिक सर्जरी भी करवानी पड़ती है, तो मैं इसे भी करूंगी। ऐसा करने से अगर मैं सुंदर दिखती हूं, तो मुझे इसमें कोई समस्या नहीं है। जिसे भी इसकी जरूरत हो, उसे करवाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।