Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी संग Fardeen Khan के तलाक को लेकर सासू मां ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'वे अब भी पति-पत्नी हैं'

    Fardeen Khan Wife सिनेमा के मशहूर स्टार किड के तौर पर फरदीन खान का जाना जाता है। अपनी निजी जिंदगी को लेकर वह हमेशा चर्चा का विषय बने हैं। अब फरदीन की सासू मां ने उनके तलाक की खबरों को लेकर चुप्पी तोड़ी है और हैरान करने वाला बयान दिया है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 02 Jul 2025 04:52 PM (IST)
    Hero Image
    फरदीन खान और उनकी पत्नी नताशा मधवानी (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं है। दिग्गज अभिनेता और फिल्ममेकर फिरोज खान के बेटे और एक बेहतरीन एक्टर के तौर पर फरदीन ने काफी नाम कमाया है। लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि वह अपनी निंजी जिंदगी को लेकर भी काफी लाइमलाइट में रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच फरदीन खान और उनकी पत्नी नताशा मधवानी (Fardeen Khan Wife) संग तलाक को लेकर सुपरस्टार की सासू मां मुमताज (Mumtaz) ने चुप्पी तोड़ी है। वेटरन एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) ने अपनी बेटी और दामाद के अलगाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, हैरान करने वाला बयान दिया है। 

    अभी नहीं हुआ तलाक- मुमताज

    काफी सालों से सिनेमा जगत में ये चर्चा तेज है कि फरदीन खान और उनकी पत्नी नताशा का तलाक हो गया है। ये कपल एक दूसरे का साथ नहीं रहता है और न ही किसी मौके पर एक साथ नजर आता है। जो इसने डिवॉर्स की अफवाह को और भी हवा देता है। अब इसका खंडन खुद फरदीन की सास और हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज ने कर दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बेटी और दामाद के रिश्ते पर खुलकर बात की है और कहा है-

    ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के स्टारआइकन जिनका एक बच्चे की मां पर आया दिल, शादी के बाद एयर होस्टेस से बनाया रिश्ता

    वे लोग कहते हैं कि उनका तलाक हो गया है और वे अलग हैं। लेकिन अभी उनका तलाक नहीं हुआ है, वे अब भी पति-पत्नी के रिश्ते में बने हुए हैं। हर कपल में बहस और लड़ाइयां होती हैं, उनकी शादी में भी उतार-चढ़ाव आए हैं। हो सकता है कि अब वह एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते। लेकिन मैं अब भी फरदीन से बेहद प्यार करती हूं, वह मेरे बेटे जैसा है, मेरा सामने उसका जन्म हुआ है। उन दोनों के बीच कुछ ज्यादा सीरियल नहीं है। 

    इस तरह से मुमताज ने ये साफ कर दिया है कि अभी आधिकारिक तौर पर फरदीन खान और उनकी वाइफ नताशा का तलाक नहीं हुआ है। 

    2005 में हुई थी फरदीन की शादी

    फरदीन खान और नताशा मधवानी ने साल 2005 में शादी रचाई थी। लंबे समय तक ये कपल एक दूसरे के साथ रहा। हालांकि, बाद में इनकी आपसी अनबन की खबरें सामने आने लगीं। मौजूद समय में ये कपल एक दूसरे के संग नहीं रहता है। बता दें कि फरदीन और नताशा की एक बेटी और बेटा भी है, जिसमें बेटी का नाम डियानी इसाबेल और बेटे का नाम अजारियस खान है। 

    ये भी पढ़ें- Mumtaz के दामाद पर लगा है फ्लॉप एक्टर का कलंक, 27 साल के करियर में बॉक्स ऑफिस पर दे पाया है सिर्फ 3 हिट