Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Anushka Bike Ride: अमिताभ-अनुष्का को बिना हेलमेट बाइक राइडिंग करते देखकर हरकत में आई पुलिस

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 16 May 2023 01:55 PM (IST)

    Amitabh Anushka Bike Ride अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा दोनों ने ही हाल ही में अपने काम पर समय से पहुंचने के लिए बाइक राइडिंग की। हालांकि अब उनके हेलमेट न पहनने की वजह से मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है।

    Hero Image
    Mumbai Police Takes Note and Inform Traffic Branch of About Amitabh Bachchan and Anushka Sharma Bike Ride Without Helmet/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Amitabh Anushka Bike Ride: अमिताभ बच्चन ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वह एक अंजान शख्स के पीछे बैठे बाइक राइडिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। बिग बी के बाद अनुष्का शर्मा का भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें वह अपने बॉडीगार्ड के साथ बाइक पर सवार होकर ट्रैफिक से बचती हुईं नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, दोनों को ही सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। दरअसल अनुष्का और अमिताभ दोनों ने ही बाइक राइड करते हुए हेलमेट नहीं पहना हुआ था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए इस पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा था, जिसके बाद मुंबई पुलिस हरकत में आई थी।

    अमिताभ-अनुष्का के हेलमेट न पहनने पर मुंबई पुलिस ने दी प्रतिक्रिया

    अनुष्का शर्मा और अमिताभ बच्चन की पोस्ट देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "हेलमेट कहां हैं सर"। तो वहीं दूसरे यूजर ने अमिताभ और अनुष्का को बिना हेलमेट के राइड करते हुए देखकर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, "बाइक चलाने वाला और उनके पीछे की सवारी बिना हेलमेट के हैं।

    मुंबई पुलिस कृपया इस बात पर ध्यान दे। अब मिड डे की रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई पुलिस ने यूजर के कमेंट पर जवाब दिया है। उन्होंने जवाब देते हुए बताया है कि उन्होंने इस बात की शिकायत ट्रैफिक ब्रांच में कर दी है। 

    जाम से बचने के लिए अमिताभ बच्चन ने की थी बाइक राइड

    आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने बीते सोमवार अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह एक अंजान शख्स का उन्हें अपनी बाइक पर लिफ्ट देने के लिए शुक्रिया अदा करते हुए नजर आ रहे हैं।

    बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "सवारी के लिए शुक्रिया दोस्त, आपको शायद नहीं पता, लेकिन आज आपकी मदद से ही मैं अपनी शूटिंग सेट पर समय से पहुंच पाया हूं, इस जाम से बचाने के लिए आपका शुक्रिया"।

    इसके अलावा अनुष्का शर्मा के वीडियो को पैपराजी ने शेयर किया था। अनुष्का अपनी डबिंग के लिए लेट हो रही थीं और जाम से बचने के लिए उन्होंने समय पर पहुंचने के लिए अपने बॉडीगार्ड की बाइक का सहारा लिया।