Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक में फंसे अमिताभ बच्चन ने अनजान शख्स से मांगी लिफ्ट, नाना को बाइक की सवारी करता देख हंस पड़ी नव्या नंदा

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Mon, 15 May 2023 08:47 AM (IST)

    Amitabh Bachchan Riding A Bike अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक अंजान शख्स के पीछे बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने पोस्ट लिख इन्हें धन्यवाद भी कहा है।

    Hero Image
    Amitabh Bachchan Stuck in traffic asked for a lift from an unknown person

    नई दिल्ली, जेएनएन। अमिताभ बच्चन अपनी सादगी और सौम्यता के लिए जाने जाते हैं। बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ वो एक अच्छे इंसान भी है। सोशल मीडिया पर हाल ही में बिग बी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शूट पर पहुंचने के लिए एक बाइक वाले से लिफ्ट लेते नजर आ रहे हैं। इस अज्ञात बाइक सवार की तारीफ करते हुए उन्होंने पोस्ट में काफी कुछ लिखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक की सवारी करते नजर आए अमिताभ बच्चन 

    बिग बी ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह एक अनजान व्यक्ति के साथ बाइक की सवारी करते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें काम के लिए देर हो रही थी जब उन्होंने इस अनजान शख्स से मदद लेने का फैसला किया। "लिफ्ट देने वाले दोस्त के लिए धन्यवाद.. आपको नहीं पता.. लेकिन आपने मुझे काम के स्थान पर समय से पहुंचा दिया.. तेजी से और जल्दी न खत्म वाले ट्रैफिक जाम से बचने के लिए.. धन्यवाद केप, शॉर्ट्स और पीला टी - शर्ट वाले भैया,”

    View this post on Instagram

    A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

    पोती नव्या नंदा ने ऐसे किया रिएक्ट

    बिग बी द्वारा पोस्ट को ऑनलाइन पोस्ट शेयर के तुरंत बाद उनकी पोती नव्या नंदा ने कमेंट सेक्शन में लाफिंग इमोजी के साथ रेड हार्ट पोस्ट किया। ज्यादातर लोगों को उनकी इस पोस्ट पर हंसी आई लेकिन किसी ने सवाल उठा दिया कि आप बिना हेलमेट के कैसे बैठे हैं बाइक पर। हालांकि वो खुद बता चुके हैं कि वो जाम में फंसे हुए थे, जहां इस बाइक वाले ने उन्हें लिफ्ट दी। अब ऐसे वो हेलमेट कहां से आते ये सोचने वाली बात है।

    प्रोजेक्ट-के में आएंगे नजर

    इस बीच, वर्कफ्रंट पर बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही प्रोजेक्ट-के में प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा, उनकी पाइपलाइन में टाइगर श्रॉफ के साथ धारा 84 और गणपत भी हैं। वह द इंटर्न के हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगे। टेलीविजन पर भी बिग बी कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं।