फिर सुनाई देगी इंसाफ की दस्तक, Anubhav Sinha ने सीक्वल के लिए Taapsee Pannu से मिलाया हाथ
Anubhav Sinha बॉलीवुड में ‘मुल्क’ ‘थप्पड़’ ‘भीड़’ और ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ जैसे लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। डायरेक्टर अपनी फिल ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Anubhav Sinha फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे निर्देशक हैं जो एक्शन, ड्रामा फिल्मों से इतर सामाजिक मुद्दों को दिखाती फिल्मों का निर्माण करते हैं। उनकी फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई न करती हो मगर उन मूवीज की कहानियां दर्शकों के दिलों में अपनी छाप जरूर छोड़ती हैं। कुछ समय पहले अनुभव सिन्हा ने आईसी 814: द कंधार हाईजैक का डायरेक्शन किया था जो असल घटनाओं पर आधारित थी।
फिर जमेगा सिन्हा और पन्नू की जोड़ी का रंग
अब फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। अनुभव सिन्हा एक बार फिर से तापसी पन्नू के साथ नई फिल्म के लिए हाथ मिला रहे हैं। इस फिल्म से सिन्हा दर्शकों को और नई कहानी लेकर आने वाले हैं। फिल्म उन्ही की एक मूवी की सीक्वल होगी। अगर आप सोच रहे हैं कि हम थप्पड़ की बात कर रहे हैं तो नहीं। हम बात कर रहें हैं मुल्क की जिसे आईएमडीबी से 7.2 की रेटिंग मिली है। मिड डे कि एक रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशक गौरव सोलंकी (Gaurav Solanki) के साथ मिलकर मुल्क 2 (Mulk 2) पर काम करने वाले है जिन्होंने आर्टिकल 15 फिल्म की कहानी लिखी थी।
.jpg)
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- फ्लॉप फिल्मों से हताश थे Salman Khan, फिर इस सुपरस्टार ने ऑफर किया अपनी फिल्म में हीरो का रोल, पढ़िए किस्सा
फरवरी में एक्ट्रेस ने दी थी फिल्म की हिंट
फरवरी में, तापसी पन्नू ने अपनी फिल्म थप्पड़ (2020) के पांच साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए निर्देशक के साथ दोबारा काम करने पर हिंट दिया था। एक सूत्र के अनुसार, "अनुभव ने तापसी के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। मुल्क की तरह, फिल्म एक सामाजिक रूप से प्रासंगिक विषय की खोज करती है।" 2018 में आई इस फिल्म में एक मुस्लिम परिवार द्वारा सामना की गई कट्टरता की जांच की गई थी। हालांकि फिल्म का रिलीज डेट या बाकी कलाकारों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
.jpg)
Photo Credit- Instagram
गरीब लोगों की मसीहा बनीं तापसी पन्नू
तापसी पन्नू शानदारी एक्टिंग के अलावा नेक काम के लिए भी काफी पसंद की जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने भीषण गर्मी से जूझ रहे वंचित परिवारों को राहत देने के मकसद से हेमकुंट फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाने पर फाउंडेशन ने जरूरतमंद समुदायों को पंखे और वाटर कूलर बांटे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री आखिरी बार ‘हसीन दिलरुबा’ के दूसरे पार्ट फिर आई हसीन दिलरुबा’ में नजर आई थीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।