Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush पर फूटा अब मुकेश खन्ना का गुस्सा, कहा- 'रामायण' के साथ किया हुआ एक भयानक मजाक है

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 09:11 PM (IST)

    Mukesh Khanna On Adipurush इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 2 दिनों में पूरे विश्व में 240 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार किया है। इस बीच फिल्म के विजुअल इफेक्ट और डायलॉग को लेकर फिल्म के निर्माता निर्देशक और हिंदी के लेखक निशाने पर हैं।

    Hero Image
    Mukesh Khanna On Adipurush, Mukesh Khanna, Adipurush

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mukesh Khanna On Adipurush: मुकेश खन्ना ने टेलीविजन में काफी काम किया है। वह शक्तिमान जैसे लोकप्रिय धारावाहिक में अहम भूमिका निभा चुके हैं। अब उन्होंने आदिपुरुष और इसके निर्माताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि निर्माताओं ने रामायण का अपमान किया है। शुक्रवार ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश खन्ना ने आदिपुरुष को लेकर क्या कहा है?

    अब फिल्म अभिनेता मुकेश खन्ना ने भी फिल्म आदिपुरुष और इसके निर्माताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि निर्माताओं ने रामायण का अपमान किया है। मुकेश खन्ना ने एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा है,

    "आदिपुरुष से बड़ा रामायण का अपमान नहीं हो सकता। ओम राउत को रामायण का कोई ज्ञान नहीं था। इसके अलावा हमारे पास बुद्धिजीवी राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला है, जिन्होंने हमारी रामायण को कलयुग में बदल दिया है। उनके बकवास डायलॉग और नींद लाने वाले स्क्रीनप्ले ने ऐसी फिल्म बना दी है कि नींद की गोलियां भी शरमा जाए। इस फिल्म का किसी भी रामायण से कभी भी कोई लेना-देना नहीं है।"

    उन्होंने आगे कहा है,

    "आदिपुरुष के निर्माताओं को इतिहास ऐसे खराब डायलॉग लिखने के लिए कभी भी माफ नहीं करेगा। इससे साफ पता चलता है कि ओम राउत हॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं से प्रभावित थे। उन्होंने रामायण में इसे लाने का प्रयास किया है अगर आपको सिनेमैटिक लिबर्टी लेनी है तो आप एक फिक्शनल फिल्म बनाते लेकिन आपने भगवान की छवि के साथ खिलवाड़ किया है। इसलिए आदिपुरुष रामायण के साथ किया हुआ एक भयानक मजाक है।" 

    मुकेश खन्ना ने मेघनाथ के लुक और फिल्म के डायलॉग पर क्या कहा है?

    मुकेश खन्ना ने मेघनाथ के लुक और फिल्म के डायलॉग पर भी प्रश्नचिह्न लगाया है। मुकेश खन्ना ने आगे कहा है, "अगर हनुमान जी अपना गेटअप इस फिल्म में देखें तो वह एक पहाड़ उठाकर निर्माताओं पर ही फेंक देंगे।" इसके पहले फिल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने भी इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म के कुछ डायलॉग में बदलाव किए जा रहे हैं। रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने भी फिल्म पर निशाना साधा है।