Move to Jagran APP

Adipurush के मेकर्स पर बरसे 'रामायण' के 'श्रीराम', फिल्म को बताया- हॉलीवुड कार्टून

Arun Govil On Adipurush ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष पर अब रामायण में प्रभु श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने निशाना साधा है। उन्होंने फिल्म को हॉलीवुड की कार्टून करार दिया है। इस बीच फिल्म ने 240 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarPublished: Sun, 18 Jun 2023 07:35 PM (IST)Updated: Sun, 18 Jun 2023 07:35 PM (IST)
Arun Govil On Adipurush, Arun Govil, Adipurush

नई दिल्ली, जेएनएन। Arun Govil On Adipurush: रामानंद सागर की रामायण में प्रभु श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने आदिपुरुष को 'हॉलीवुड की कार्टून' बताया है। गौरतलब है कि इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ है। इस फिल्म के सीन से लेकर इसमें किए गए डायलॉग को लेकर निर्माताओं की काफी ट्रोलिंग हो रही है।

अरुण गोविल ने आदिपुरुष फिल्म को लेकर क्या निशाना साधा है?

इस बीच रामानंद सागर की रामायण में प्रभु श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने अब निर्देशक ओम राउत की आदिपुरुष पर निशाना साधा है। उन्होंने इस फिल्म को 'हॉलीवुड की कार्टून' बताया है। गौरतलब है कि यह फिल्म उनके लोकप्रिय धारावाहिक का मॉडर्नाइज वर्जन है। फिल्म में प्रभास राघव की भूमिका में है। वहीं, कृति सेनन जानकी की भूमिका में है। सैफ अली खान लंकेश की भूमिका में है। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। वहीं, इस फिल्म के हिंदी वर्जन के डायलॉग मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं। इस फिल्म के रिलीज से ही इसे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

अरुण गोविल ने आदिपुरुष के डायलॉग पर भी क्या प्रश्नचिन्ह लगाया हैं?

अब अरुण गोविल ने एबीपी न्यूज को एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने जानकारी दी है कि उन्होंने यह फिल्म देखी तो नहीं है लेकिन टीजर रिलीज होने के बाद उन्होंने निर्माताओं को कुछ सुझाव दिए थे। उन्होंने कहा था कि रामायण से फिल्म की तुलना करना सही नहीं है। उन्होंने आदिपुरुष के डायलॉग पर भी प्रश्न चिन्ह लगाए हैं। अरुण गोविल ने न्यूज चैनल से कहा,

"हम पिछले कई वर्षों से जिसे प्रेम करते हैं, पसंद करते हैं। उसमें क्या खराबी है। उसमें बदलाव करने की क्या जरूरत है। मुझे लगता है टीम को भगवान राम या सीता में पूरा विश्वास नहीं है। इसी के चलते, उन्होंने यह बदलाव किए हैं।"

इस बीच टी-सीरीज और फिल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने भी इसमें बदलाव के सुझाव दिए हैं। वहीं, टी-सीरीज ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है,

"कुछ डायलॉग को हम फिल्म के अनुरूप बदलने का प्रयास कर रहे हैं। अगले कुछ दिनों में वह सिनेमाघरों में दिखाई देने लगेंगे। यह हम तब कर रहे हैं, जब बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अच्छा व्यवसाय किया है। हम मानते हैं कि दर्शकों की भावनाओं से बड़ा कुछ नहीं होता।"


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.