Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush Box Office Collections Day 2: प्रभास की फिल्म ने दूसरे दिन ही 'पठान' को चटाई धूल, कमाये ₹240 करोड़

    Adipurush Box Office Collections Day 2 प्रभास की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कोहराम मचा रही है। इस फिल्म में प्रभास ने राघव कृति सेनन ने जानकी और सैफ अली खान ने लंकेश की भूमिका निभाई है। अब इस फिल्म ने 240 करोड़ रुपये का व्यापार कर लिया है।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sun, 18 Jun 2023 03:32 PM (IST)
    Hero Image
    Adipurush Box Office Collections Day 2, Adipurush Box Office

    नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush Box Office Collections Day 2: प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम है। इस फिल्म ने 2 दिनों में वर्ल्ड वाइड 240 करोड़ रुपये की कमाई की है। 2 दिनों की कमाई के मामले में इस फिल्म ने पठान को पीछे छोड़ दिया है। शनिवार को आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस पर पूरी दुनिया में 100 करोड़ रुपये का व्यापार किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदिपुरुष ने शाह रुख खान की फिल्म पठान को क्या पीछे छोड़ दिया है?

    शाह रुख खान की फिल्म पठान ने पहले 2 दिनों में 219 करोड़ रुपये का व्यापार किया था। इसके चलते, शाह रुख खान की फिल्म को आदिपुरुष ने 21 करोड़ रुपये से पीछे छोड़ दिया है। ट्रेड एनालिस्ट सुमित कड़ेल ने भी इसे लेकर एक हालिया ट्वीट किया है। इसके अनुसार फिल्म आदिपुरुष दूसरे दिन ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है,

    "पहले दिन की शानदार ओपनिंग के कारण आदिपुरुष दूसरे दिन भी काफी अच्छा व्यापार कर पाई है। इस फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ रुपये का व्यापार कर लिया है। पहले दिन फिल्म ने 140 करोड़ कमाए थे। वहीं, दूसरे दिन इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह कमाई के आंकड़े ग्रॉस वर्ल्ड वाइड के हैं।'

    वहीं, उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है,

    "आदि पुरुष डे 2 सभी भाषाओं का कलेक्शन ₹65करोड़ है। इसमें 22.10 करोड़ आंध्र प्रदेश तमिलनाडु से है। वहीं शुक्रवार को यह  ₹87 करोड़ था। 2 दिनों ने इसकी कुल कमाई 152 करोड़ रुपये हुई हैं।"

    आदिपुरुष हिंदी के कुछ डायलॉग दोबारा से क्या डब किए जाएंगे?

    इस फिल्म का निर्माण टी सीरीज फिल्म्स और भूषण कुमार ने किया है। यह फिल्म 3डी और 2डी में रिलीज की गई है। हिंदी फिल्म के कुछ डायलॉग को लेकर विवाद हुआ है। इस पर लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने जानकारी दी है कि हिंदी के कुछ डायलॉग दोबारा से डब किए जाएंगे और उन्हें फिल्म के अंदर ऐसी सप्ताह सम्मिलित भी कर लिया जाएगा।

    आदिपुरुष फिल्म को सेंसर बोर्ड ने कौन-सा सर्टिफिकेट दिया है?

    आदिपुरुष रामायण पर आधारित है। इस फिल्म को यू सर्टिफिकेट दिया गया है। इसकी कुल लंबाई 2 घंटे 59 मिनट है। विवादों के बावजूद फिल्म अपने रिलीज के तीसरे दिन 300 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार करने में सफल हो जाएगी।