'अब खुद को सॉरी बोलना...'Mukesh Khanna ने शक्तिमान के लिए WWE रेस्लर से चुराया कॉस्ट्यूम, लोग बोले- 'सेम टू सेम'
शक्तिमान मुकेश खन्ना द्वारा निर्मित एक इंडियन टेलीविजन सीरीज थी जिसमें वो सुपरहीरो के किरदार में नजर आए। यह 13 सितंबर 1997 से 27 मार्च 2005 तक डीडी नेशनल पर प्रसारित हुआ। लेकिन क्या आपको पता है कि मुकेश खन्ना ने जो ड्रेस पहनी थी वो कहीं से कॉपी की गई थी। हाल ही में एक यूजर ने इसे ढूंढ़ निकाला।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शक्तिमान भारतीय टेलीविजन इतिहास के सबसे पॉपुलर शो में से एक है। 90 के दशक के इस सुपरहीरो शो ने दर्शकों को काफी ज्यादा आकर्षित किया। कई सालों तक ये टीआरपी में भी टॉप पर रहा। यह किरदार एक आइकन बन गया। यहां तक कि उनकी ड्रेस इतनी ज्यादा पॉपुलर हुई कि ये मार्केट में बिकने लगी। बच्चे इसके पीछे पागल हुए फिर रहे थे।
कहां से किया गया कॉपी?
लेकिन क्या आपको पता है कि मुकेश खन्ना ने सितारा बना हुआ जो शूट शक्तिमान में पहना है वो कहीं से कॉपी किया गया था। हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने 1995 के एक पुराने कुश्ती मैच का फुटेज खोजा है जिसमें एक पहलवान ने वैसी ही पोशाक पहनी थी जैसी कि शक्तिमान ने दो साल बाद अपने सीरियल शक्तिमान में पहनी थी। यह मैच WWF (अब WWE) के मंडे नाइट रॉ का हिस्सा था जिसे दिसंबर 1995 में प्रसारित किया गया था। इसमें अजा कोंग ने चपरिता असारी को हराया था। असारी ने मैच में एक नई पोशाक पहनी थी, जो कि सुनहरे आर्मबैंड और शोल्डर पैड के साथ एक लाल ओवरऑल सूट था, साथ ही बीच में एक सोने का प्रतीक था। प्रतीक कई पत्तियों या सूरज और उसकी किरणों वाले फूल जैसा दिखता था।
Lesser known fact:
Mukesh Khanna ne #Shaktimaan ka costume 1995 WWF women’s wrestler Chaparita Asari se churaya tha. pic.twitter.com/llKUHHamCZ
— Caotic Djay (@thecaoticdjay) April 24, 2025
यह भी पढ़ें: 'आतंकवाद का एक ही धर्म,' पहलगाम अटैक पर Mukesh Khanna का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब
यूजर ने ढूंढ़ निकाली समानता
यह कॉस्ट्यूम मुकेश खन्ना द्वारा दो साल बाद शक्तिमान में पहने गए कॉस्ट्यूम से बहुत मैच खाता है। thecaoticdjay नाम के एक यूजर ने मुकेश खन्ना के साथ असारी की पोशाक की एक तस्वीर साझा की और लिखा,"कम ज्ञात तथ्य: मुकेश खन्ना ने #शक्तिमान की पोशाक 1995 WWF महिला पहलवान चपरिता असारी से चुराई थी।"
लोगों ने कमेंट में उड़ाया मजाक
इस ट्वीट को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया, जहां कई यूजर्स ने कमेंट किया कि दोनों कॉस्ट्यूम एक जैसे दिखते हैं। एक ने लिखा, "ओरिजनेलिटी के लिए इतना कुछ।" दूसरे ने कमेंट किया,"यह 100% कॉपी किया गया है"। शो से जुड़े वायरल 'सॉरी शक्तिमान' मीम का मजाक उड़ाते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने टिप्पणी की, "अब खुद को सॉरी शक्तिमान बोलना पड़ेगा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।