शक्तिमान मुकेश खन्ना ने की PM Modi से अपील, Ranveer Allahbadia के केस के बाद बोर्ड बनाने का दिया सुझाव
Youtuber रणवीर इलाहाबादिया का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इंडियाज गॉट लैटेंट में पेरेंट की इंटीमेट लाइफ को लेकर किए गए कमेंट की वजह से उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी। अब हाल ही में मुकेश खन्ना ने पीएम मोदी से गुजारिश की है कि वह भारत को युवा राष्ट्र घोषित करने से पहले इंडिया में अश्लील कंटेंट पर रोक लगाने के लिए बोर्ड का प्रस्ताव रखा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणवीर इलाहाबादिया को 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में पेरेंट की इंटीमेसी पर किए गए जोक की वजह से चारो ओर से आलोचना झेलनी पड़ रही है। उनके खिलाफ अलग-अलग जगहों पर एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। शक्तिमान और महाभारत जैसे शोज से अपनी छाप छोड़ने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना ने रणवीर के शो में किए गए वल्गर कमेंट के लिए उन्हें काफी लताड़ लगाई।
अभिनेता ने अपने Youtube चैनल पर इस मामले को लेकर एक डिटेल वीडियो शेयर करते हुए गुस्सा व्यक्त किया और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इतना ही नहीं उन्होंने अपने इस यूट्यूब वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत को युवा राष्ट्र घोषित करने से पहले यह गुजारिश और साथ ही अश्लील कमेंट और कंटेंट पर काबू पाया जा सके, इसके लिए एक बोर्ड बनाने के सुझाव दिया।
सेंसर बोर्ड की तरह अश्लील कंटेंट के लिए भी बनना चाहिए बोर्ड
मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब पर रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि आज की युवा जनरेशन को बहुत ज्यादा स्वतंत्रता मिली हुई है। उन्होंने जो हद पार की है, वह स्वीकार्य नहीं है।
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia कंट्रोवर्सी के बाद 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड जांच के घेरे में
मुकेश खन्ना ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोग इस तरह की अश्लील बातों पर ओब्जेक्शन करने की बजाय शो में हंस रहे हैं। अश्लील कंटेंट को देखकर झुंझलाए मुकेश खन्ना ने कहा, "अगर मैं शक्तिमान होता तो उसे उठाकर अंतरिक्ष में फेंक देता"।
मुकेश खन्ना का गुस्सा यहीं पर शांत नहीं हुआ। उन्होंने अपने इस वीडियो में देश के प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी से ये गुजारिश करते हुए कहा कि वह भारत को यंग नेशनल घोषित करने से पहले एक बार ये जरूर देखें कि वह नई पीढ़ी की वैल्यूज किस दिशा में आगे बढ़ रही है।
अश्लील कंटेंट को लेकर बनना चाहिए एक बोर्ड
शक्तिमान एक्टर ने इस वीडियो में ये सुझाव भी दिया कि जिस तरह से फिल्मों के लिए सेंसर बोर्ड है, ठीक उसी तरह से ऑनलाइन अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए 'अश्लील नियंत्रण बोर्ड' बनाना चाहिए।
Photo Credit- Instagram
इस बात की आलोचना की कि कॉमेडी के बढ़ते ट्रेंड के नाम पर आजकल लोग किस तरह से गलत शब्दों का उपयोग करते हुए आपत्तिजनक बातें कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्कूलों से मोरल साइंस पाठ्यक्रम हटाया गया है, उससे मोरल वैल्यूज खराब हुई हैं। उन्होंने लोगों से अनुचित कंटेंट को रिजेक्ट करने की गुजारिश भी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।