Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अपना रोल देखकर Mrs के ससुर जी को हो गई खुद से नफरत, तुरंत जाकर Sanya Malhotra से मांगी माफी

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 10:19 PM (IST)

    सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज उनकी सबसे चर्चित पॉपुलर फिल्मों में से एक है। काफी लोग फिल्म में उनके निभाए किरदार की तारीफ कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म में उनके पति का किरदार दिवाकर कुमार उर्फ निशांत दहिया ने निभाया है। अब सान्या के ससुर जी के किरदार में नजर आए कंवलजीत ने अपने किरदार को लेकर बात की है।

    Hero Image
    कवलजीत ने सान्या मल्होत्रा से मांगी माफी (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ​​इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म मिसेज (Mrs) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को मीडिया और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में भारतीय घर में महिलाओं के साथ होने वाले व्यवहार को काफी बारीकी से दिखाया गया है। अनुभवी अभिनेता कंवलजीत सिंह ने फिल्म में सान्या मल्होत्रा के ससुर की भूमिका निभाई है। अब एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने मिसेज देखने के बाद अभिनेत्री से माफी मांगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सान्या मल्होत्रा से मांगी माफी

    कंवलजीत ने इंडिया टुडे को बताया कि उन्हें फिल्म के बारे में ज्यादा याद नहीं है क्योंकि वह एक साथ चार प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने खुलासा किया,"मैं किरदार के बारे में सब भूल गया था। लेकिन जब मैंने फिल्म देखी, तो मुझे इतनी घृणा महसूस हुई कि मैं तुरंत सान्या के पास गया और सॉरी कहा।"

    यह भी पढ़ें: Mrs की सफलता से चमकी Sanya Malhotra की किस्मत, ओटीटी पर पुरानी फिल्मों का भी धमाल, डायरेक्टर का रिएक्शन वायरल!

    कंवलजीत ने की सान्या मल्होत्रा की तारीफ

    उन्होंने बताया कि सान्या भी उनकी माफी से चौंक गईं थी लेकिन उन्होंने उनसे कहा कि फिल्म में उन्हें परेशान करने के लिए उन्हें खेद है और वास्तव में उन्हें इसके बारे में बुरा लगा है। कंवलजीत ने सान्या की प्रशंसा करते हुए कहा, "उसने इस भूमिका को बखूबी निभाया है, और उसे संघर्षों से गुजरते हुए देखकर हम सभी उसके कायल हो गए।"

    आरती कदव द्वारा निर्देशित, मिसेज मलयालम फिल्म द ग्रीन इंडियन किचन का हिंदी रूपांतरण है। फिल्म एक महत्वाकांक्षी महिला के संघर्ष को दिखाती है जिसकी शादी एक पितृसत्तात्मक परिवार में होती है और कैसे वो उससे लड़ते हुए अंततः समाज की बेड़ियों को तोड़ती है और खुद को आजाद करने का फैसला करती है।

    गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म

    अपनी रिलीज के कुछ ही दिनों के भीतर, मिसेज गूगल पर सबसे अधिक खोजी जाने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। फिल्म की सराहना करने के साथ-साथ,नेटिजन्स ने इसके बारे में यह भी टिप्पणी की कि इसके कुछ सीन्स ट्रिगरिंग थे, लेकिन दिखाए जाने की बहुत आवश्यकता थी।

    यह भी पढ़ें: कौन हैं Mrs में Sanya Malhotra के ऑनस्क्रीन पति निशांत दहिया , सोशल मीडिया पर उन्हें क्यों मिल रही नफरत