Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मिस्टर एंड मिसेज माही' अभिनेता Rajkummar Rao ने किया खुलासा, बताया- एक्टर बनाने के नाम पर हुई थी 10 हजार की ठगी

    Updated: Sun, 02 Jun 2024 01:06 PM (IST)

    राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब दोनों अपनी फिल्म को प्रमोट करने कपिल शर्मा के शो में पहुंचे हैं। इस शो में उन्होंने कई किस्से शेयर किए हैं। साथ ही बताया है कि एक बार वह ठगी का शिकार हो गए थे जहां उनसे 10 हजार की ठगी हुई।

    Hero Image
    बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को प्रमोट करने कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे थे। इस शो में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई शेयर की थीं। इसके साथ ही अभिनेता ने बताया कि कैसे अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत में वह ठगी का शिकार हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार राव ने बताया कि जब वह एक्टर बनने के सपने देख रहे थे, उस समय एक शख्स ने उनसे 10 हजार रुपये ठग लिए थे। वहीं, एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि श्रीदेवी उन्हें फिल्मों में नहीं आने देना चाहती थी, बल्कि डॉक्टर बनते देखना चाहती थीं।

    यह भी पढ़ें: Mr and Mrs Mahi Box Office Day 2: दूसरे दिन जाह्नवी कपूर ने मारा चौका, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने कमाया इतना

    ठगी का शिकार हुए थे राजकुमार राव

    कपिल के शो में राजकुमार राव ने बताया कि एक शख्स ने उन्हें इंडस्ट्री में काम दिलाने का वादा किया था। इसके आगे उन्होंने पूरा माजरा सुनाते हुए कहा कि मैं एक शख्स से मिलने गुड़गांव से साइकिल चलाकर दिल्ली तक आया था।

    दरअसल, मैंने जी टीवी के एक शो की अखबार में कटिंग देखी थी। उस समय मुझे टीवी और फिल्मों के बीच अंतर नहीं पता था, मुझे बस इतना पता था कि मैं एक्टिंग करना चाहता था।

    फिर मैं उस शख्स के ऑफिस पहुंचा, जहां उसने अच्छा खासा सेटअप किया हुआ था और साथ ही उसके पास कई फेमस स्टार्स के साथ तस्वीरें थीं। ऐसे मुझे लगा कि वह सभी सितारों को जानता है। उस शख्स ने 10 हजार रुपये लेकर उनका एक फोटोशूट किया था। साथ ही उन्हें रोल देने का वादा भी किया।

    कुछ दिन बाद उस शख्स का फोन भी आया कि उनका सिलेक्शन हो गया है। यह सुनकर एक्टर बहुत खुश थे। हालांकि, जब वह दी गई तारीख पर उसके ऑफिस पहुंचे, तो देखा कि ऑफिस बंद था। वहां आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला कि वह शख्स पैसे लेकर भाग गया।

    यह भी पढ़ें: 'आप जिस शिखर पर हैं...', Kapil Sharma ने ब्वॉयफ्रेंड का नाम लेकर की Janhvi Kapoor की टांग खिंचाई