Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mr and Mrs Mahi Box Office Day 2: दूसरे दिन जाह्नवी कपूर ने मारा चौका, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने कमाया इतना

    Updated: Sat, 01 Jun 2024 08:12 PM (IST)

    जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की हालिया रिलीज फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr and Mrs Mahi Box Office Collection Day 2) का दबदबा दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को बड़े पर्दे पर उतरी स्पोर्ट्स-ड्रामा ने पहले दिन सफलता के झंडे गाड़े। अब शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा कारोबार किया है इसका आंकड़ा भी सामने आ गया है।

    Hero Image
    मिस्टर एंड मिसेज माही का दूसरे दिन भी चला बल्ला। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mr and Mrs Mahi Day 2 Box Office Collection: धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी स्पोर्ट्स-रोमांस ड्रामा 'मिस्टर एंड मिसेज माही' शुक्रवार को बड़े पर्दे रिलीज हुई। जाह्नवी कपूर और राजकुमार स्टारर फिल्म मई महीने की सबसे बड़ी ओपनर रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 मई को बड़े पर्दे पर आई शरन शर्मा निर्देशित 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। जाह्नवी, राजकुमार, कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, जरीना वहाब और यामिनी दास जैसे कलाकारों से सजी फिल्म में स्पोर्ट्स के साथ-साथ रोमांस का भी खूब तड़का लगा।

    कम बजट में बनी 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को लेकर अच्छी कमाई की उम्मीद थी, लेकिन यह किसी को नहीं पता था कि वह सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों में से एक होगी। जाह्नवी-राजकुमार स्टारर मूवी ने मई में रिलीज हुई फिल्मों के मुकाबले पहले दिन सबसे अच्छा बिजनेस किया।

    बॉक्स ऑफिस पर जाह्नवी की फिल्म की अच्छी शुरुआत

    'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने पहले ही दिन 6.85 करोड़ से खाता खोला था। हो सकता है कि मूवी को सिनेमा लवर्स डे का फायदा मिला हो, क्योंकि टिकट का प्राइस भी शुक्रवार को 99 रुपये हो गया है। मगर जो भी हो, फिल्म का ओपनिंग डे का कारोबार अच्छा था। अब दूसरे दिन फिल्म ने कितना कमाया है। इसका शुरुआती आंकड़ा भी सामने आ गया है।

    यह भी पढ़ें- रिलेशनशिप में रेड फ्लैग हैं Janhvi Kapoor, ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया पर ऐसे रखती हैं नजर, खुद खोल दी पोल

    Mr and Mrs mahi

    दूसरे दिन फिल्म ने कमाया इतना

    सैकनिल्क के मुताबिक, जाह्नवी कपूर की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने दूसरे दिन यानी शनिवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है।

    क्या है फिल्म की कहानी?

    'मिस्टर एंड मिसेज माही' में महेंद्र (राजकुमार राव) बचपन से क्रिकेटर बनने का ख्वाब देखता है। मगर वह अपना ये सपना पूरा नहीं कर पाता है। उसकी जिंदगी में महिमा (जाह्नवी कपूर) आती है, जो पेशे से डॉक्टर होती है लेकिन उसकी क्रिकेट में भी दिलचस्पी होती है। महेंद्र खुद को क्रिकेटर नहीं बन पाया, लेकिन वह अपनी वाइफ को क्रिकेटर बनाकर अपना ख्वाब पूरा करने की कोशिश में लग जाता है। 

    यह भी पढ़ें- Mr And Mrs Mahi Review: क्रिकेट के लिए जुनून की कहानी मियां-बीवी की कलह पर अटकी, कहां बिगड़ा संतुलन?