Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranu Mondal in Top 10 Searched Personalities 2019: लता मंगेश्कर के बाद सबसे ज्यादा सर्च की गईं सिंगर बनीं रानू मंडल

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Thu, 12 Dec 2019 03:06 PM (IST)

    Most Searched Personalities इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल ने अपने पहले वायरल वीडियो के बाद से ही सबको अपना दीवाना बना दिया था। इसका असर हाल ही में आई लिस्ट में साफ नज़र आ रहा है।

    Ranu Mondal in Top 10 Searched Personalities 2019: लता मंगेश्कर के बाद सबसे ज्यादा सर्च की गईं सिंगर बनीं रानू मंडल

     नई दिल्ली, जेएनएन। इंटरनेट पर लता मंगेश्कर का गाना गाकर वायरल हुईं रानू मंडल ने लता मंगेश्कर के साथ ही लिस्ट में जगह बना ली है। हाल ही में गूगल में सबसे ज्यादा सर्च की गईं पर्सनालिटीज़ की लिस्ट सामने आई है जिसमें लता मंगेश्कर के बाद सिंगर में रानू मंडल का नाम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिन गूगल द्वारा इस साल 10 सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों की एक लिस्ट जारी की गई है जिसमें इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल ने जगह बनाकर सबको हैरान कर दिया है। इस लिस्ट में दूसरे नम्बर पर जहां लता मंगेश्कर ने अपनी जगह बनाई वहीं रानू मंडल ने इस टॉप -10 लिस्ट में सातवां नंबर हासिल किया है। लता मंगेश्कर के अलावा सिंगर्स में केवल रानू मंडल ही अपनी जगह बना पाई हैं। 

    आपको बताते चलें कि इस साल के सितम्बर में रानू मंडल की एक वीडियो ने इंटरनेट में धमाल मचा दिया था जिसमें वो लता मंगेश्कर का गाना एक प्यार का नगमा है गाती हुई नज़र आई थीं। इसमें लोगों को रानू मंडल की आवाज़ इतनी पसंद आई कि लोगों ने उन्हें रातो रात वायरल कर स्टार बना दिया था।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #welcome @ranumondal.offical #asianet #asianetnews #love #support #india#comedystars

    A post shared by Ranu Mondal⏺️ (@ranumondal.offical) on

    वायरल होते देख रानू मंडल को सिंगिंग रियलिटी शो में बुलाया था जिसे अल्का याग्निक, हिमेश रेशमिया और जावेद अली जज करते हैं। इस शो में रानू मंडल के टैलेंट को देखकर सिंगर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म हेप्पी एंड हार्डी का एक गाना ऑफर किया था।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Recorded teri meri kahani my new song from happy hardy and heer with the very talented ranu mondal who has a divine voice , all your our dreams can come true if we have the courage to peruse them , a positive attitude can really make dreams come true , thanks for all your love and support #repost #himeshreshammiya #viralbhayani #viral #viralvideos #song #loveandsupport #talent #singing #virals #ranu #ranumondal #proudofyou #proud #love #respect #care

    A post shared by 𝓡𝓪𝓷𝓾 𝓶𝓸𝓷𝓭𝓪𝓵 💕 (@ranu.mondal_) on

    यह भी पढ़ें: Happy Birthday Sidharth Shukla: सिद्धार्थ शुक्ला को कभी नहीं था एक्टिंग का शौक, दिलचस्प है करियर की शुरुआत

    रानू मंडल द्वारा गाया गया फिल्म हैप्पी एंड हार्डी का गाना तेरी मेरी कहानी इतना पसंद आया कि उसे कम समय में ही कई मिलियन व्यूज़ मिल गए। इस गाने के बाद रानू मंडल को हिमेश के गान आशिकी का रीमेक भी दिया गया जो पिछले गाने की ही तरह काफी हिट रहा था।

    कुछ दिनों पहले रानू मंडल एक फैन से बद्तमीज़ी करने के कारण काफी विवादों में आ गई थीं। उनकी ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। इसके अलावा हाल ही में उन्हें एक मेकओवर शो में बुलाया गया था जहां उनका मेकअप किया गया था। रानू मंडल का मेकअप इतना ज्यादा था कि हर किसी ने उनका खूब मज़ार बनाया था।