Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Birthday Sidharth Shukla: सिद्धार्थ शुक्ला को कभी नहीं था एक्टिंग का शौक, दिलचस्प है करियर की शुरुआत

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Thu, 12 Dec 2019 09:57 AM (IST)

    Happy Birthday Sidharth Shukla इन दिनों टेलीविज़न रियलिटी शो में नज़र आ रहे सिद्धार्थ शुक्ला आज पूरे 39 साल के हो चुके हैं। इस खास मौके पर जानते हैं सिद्धार्थ की कहानी।

    Happy Birthday Sidharth Shukla: सिद्धार्थ शुक्ला को कभी नहीं था एक्टिंग का शौक, दिलचस्प है करियर की शुरुआत

     नई दिल्ली, जेएनएन। टेलीविज़न शो, बॉलीवुड फिल्म और रियलिटी शो में नज़र आ चुके सिद्धार्थ शुक्ला आज पूरे 39 साल के हो चुके हैं। सिद्धार्थ के बारे में ऐसा कम ही लोग जानते हैं कि उन्हें कभी भी एक्टिंग और मॉडलिंग में रूची नहीं थी। आइए जानते हैं सिद्धार्थ शुक्ला की दिलचस्प कहानी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थ शुक्ला बचपन से ही अपने लुक्स के कारण लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेते थे। मुंबई में जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा से  ही नौकरी या बिजनेस करना चाहते थे। एक दिन उनकी मां ने डेली न्यूज़ पेपर में एक मॉडलिंग कॉम्पेटीशन की एड देखा और सिद्धार्थ से कहा कि वो भी इसमें भाग लें। मां की बात सुनकर पहले तो सिद्धार्थ काफी परेशान हो गए लेकिन बाद में वो ऑडिशन देने पहुंच गए।

    ये बात साल 2007 की है जब उन्हें ये तक नहीं पता था कि ऐसे कोन्टेस्ट में अपना पोर्टफोलियो लेकर जाना होता है। बिना पोर्टफोलियो के पहुंचे सिद्धार्थ को उनका स्टाइल और लुक देखकर ही सेलेक्ट कर लिया गया था। सिद्धार्थ ने ना केवल इस कोन्टेस्ट में भाग लिया बल्कि जीत भी हासिल की।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Today we complete 14 years of Sidharth winning the title of the World’s Best Model competition in Turkey! It’s a proud moment for #TeamSidharthShukla and all of us to see him come this far by representing India globally!!! You gooo Sid!!!! . . #TeamSidharthShukla #SidharthShukla #RealSid #BB13 #BiggBoss #BiggBoss13 #Modelling #ModelLife #BestModel #BestModelOfTheWorld . . Video credit: @ely_amira

    A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

    भारत में जीत हासिल करने वाले सिद्धार्थ को साल 2008 में तुर्की में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े मॉडलिंग शो में भेजा गया जहां फिर एक बार सिद्धार्थ ने जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया। भारत से पहली बार किसी व्यक्ति ने ये जीत हासिल की थी।

    वापस आकर सिद्धार्थ को मॉडलिंग के कई ऑफर मिलने लगे। बादमें सिद्धार्थ ने एक फेयरनेस क्रीम के कमर्शियल एड में भी काम किया है। इस एड को देखकर उन्हें टीवी शो बाबुल का आंगन में लीड रोल मिला।

    सिड अब तक कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं। उन्हें कलर्स के शो बालिका वधू से काफी फेम हासिल हुआ था। सिद्धार्थ ने साल 2013 में डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में हिस्सा लिया जिसके जज करण जौहर थे। करण सिद्धार्थ की पर्सनालिटी से इतना खुश हुए कि उऩ्होंने सिड को अपनी फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में एक अहम रोल ऑफर किया।

    कुछ सालों बाद सिद्धार्थ शुक्ला ड्रिंक एंड ड्राइव और अपने कई एक्ट्रेसेज़ से अफेयर की खबरों के कारण  काफी सुर्खियों में आ गए थे। इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला रियलिटी शो बिग बॉस में नज़र आ रहे हैं। शो में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।