हॉरर फिल्म को थिएटर्स में अकेले देखने पर रखा गया था 5 लाख का इनाम, डॉक्टर्स की टीम का भी किया गया था बंदोबस्त?
हॉरर फिल्मों के लेकर लंबे समय से सिनेमा जगत में काफी चलन देखने को मिलता आ रहा है। समय-समय पर हिंदी सिनेमा की तरफ से कई बेहतरीन हॉरर थ्रिलर (Best Horror Movie) को बनाया गया है। लेकिन एक फिल्म ऐसी थी जिसे सिनेमाघरों में अकेले देखने पर मेकर्स ने 5 लाख रुपये का नाम रख दिया था। आइए जानते हैं कि वो कौन सी मूवी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत में हॉरर थ्रिलर वो जॉनर रहा है, जिसकी मूवीज देखना फैंस को काफी पसंद रहता है। समय-समय पर बॉलीवुड में कई शानदार डरावनी फिल्में (Best Horror Movies) बनाई जा चुकी हैं, जिन्होंने ऑडियंस के अंदर डर की असली दहशत पैदा की है।
अगर आप भी हॉरर मूवी (Most Horror Thriller) देखने को शौक रखते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी हॉरर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे थिएटर्स में अकेला देखने पर 5 लाख इनाम रखा गया था। आइए इस लेख में जानते हैं कि वो कौन सी मूवी थी और मेकर्स ने उसके लिए क्या प्लानिंग की थी।
इस हॉरर फिल्म पर था 5 लाख का इनाम
जब भी हॉरर थ्रिलर के बारे में जिक्र किया जाता है तो हॉलीवुड सिनेमा की बात की जाती है। लेकिन भारतीय सिनेमा की तरफ से भी कई बेहतरीन हॉरर फिल्मों को निर्माण किया जा चुका है। इस लेख में जिस मूवी के बारे में जिक्र किया जा रहा है, वो फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा की मूवी फूंक 2 (2010) है। जी हां राम गोपाल इस मूवी के निर्माता थे, जबकि मिलिंद गडगकर ने किया था।
ये भी पढ़ें- Upcoming horror films: The Bhootnii ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर होगा चुड़ैल और ब्रह्मराक्षस का राज, डर का बढ़ेगा डोज
.jpg)
फोटो क्रेडिट- IMDB
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार रामगोपाल वर्मा ने उस वक्त कहा था कि अगर कोई शख्स अकेले मेरी इस फिल्म (Phoonk 2) को थिएटर्स में देख ले तो उसको 5 लाख रुपये का इनाम दूंगा। हालांकि, इसके लिए उन्होंने कुछ नियम भी रखे थे, जिसके तहत जो शख्स इस चुनौती को स्वीकारा है, उस पर ईसीजी के जरिए नजर रखी जाएगी।

फोटो क्रेडिट- imdb
ताकि अगर वो शख्स डर रहा है तो उसके दिल की तेज धड़कन मॉनिटर की जा सकेगी, जो इस चैलेंज का परिणाम तय करेगी। बताया जाता है कि इसके लिए डॉक्टर्स की टीम का भी बंदोबस्त किया गया था। हैरान करने वाली बात ये रही है कि राम गोपाल वर्मा की फूंक 2 बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई। चैलेंज स्वीकारना छोड़िए बहुत कम ही लोग इसे देखने सिनेमाघरों में पहुंचे।
ओटीटी पर कहां देखें फूंक 2
अगर इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी फूंक 2 देखने को प्लान बना रहे हैं तो हम आपको ये बता दें कि ये मूवी फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर मौजूद है। इस मूवी में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप, एहसास चन्ना और अमृता खानविल्कर ने अहम भूमिका को अदा किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।