Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mohammed Rafi का ये गाना सुनकर फूट-फूटकर रोने लगेंगे आप, 48 साल बाद भी बना हुआ है बेस्ट सैड सॉन्ग

    Updated: Sun, 19 Oct 2025 05:41 PM (IST)

    Mohammed Rafi हिंदी सिनेमा के दिग्गज गायक रहे थे। आज जिक्र उनके द्वारा गाए गए सबसे बेहतरीन सैड सॉन्ग के बारे में किया जाएगा, जो रिलीज के 48 साल बाद भी हर किसी का फेवरेट बना हुआ है। इस गीत को सुनकर यकीनन आपको भी अपनी एक्स की याद आ जाएगी। 

    Hero Image

    सुरों के सरताज मोहम्मद रफी (फोटो क्रेडिट- एआई)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुराने समय में बतौर गायक मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) का दबदबा हिंदी सिनेमा में काफी ज्यादा था। रफी साहब ने 4 दशक से लंबे सिंगिंग करियर में एक से बेहतरीन गानों को अपनी मधुर आवाज दी थी, जो आज भी अमर हैं। इसी आधार पर हम आपको रफी साहब के सबसे यादगार सैड सॉन्ग (Mohammed Rafi Sad Song) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका एक-एक बोल आपके दिल को चीर के रख देगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही कारण है जो सिंगर मोहम्मद रफी का ये दर्द भरा गीत 48 साल बाद हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है और खूब सुना जाता है। आइए जानते हैं कि यहां कौन से गाने के बारे में चर्चा हो रही है। 

    मोहम्मद रफी का आइकॉनिक सैड सॉन्ग

    गायक मोहम्मद रफी का सिंगिंग करियर 40 से लंबा चला था। इस दौरान उन्होंने हर थीम के गीतों को अपनी आवाज दी। लेकिन कुछ गाने ऐसे रहे, जो आइकॉनिक बन गए और श्रोता आज भी उन्हें सुनते हैं। ऐसा ही एक सॉन्ग 1977 में आई निर्देशक नासिर हुसैन की रोमांटिक फिल्म हम किसी से कम नहीं के लिए रफी साहब ने गया था। गाने के बोल हैं- क्या हुआ तेरा वादा...(Kya Hua Tera Wada)।

    mohdrafisong

    यह भी पढ़ें- Mohammed Rafi का ये गाना बना था दिल टूटे आशिकों की आवाज, देव आनंद पर फिल्माया गया था पॉपुलर सैड सॉन्ग

    जी हां एक्टर तारिक, काजल किरण और ऋषि कपूर पर फिल्माए गए इस गीत को रफी साहब ने अपनी दर्द भरी आवाज से हमेशा-हमेशा के लिए अमर कर दिया। हिंदी सिनेमा के सबसे शानदार सैड सॉन्ग की फेहरिस्त में इस गीत का नाम शामिल रहता है।

    mohammedrafisong

    हम किसी से कम नहीं के इस गाने को गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखा था, जबकि आर डी बर्मन के संगीत ने रही-बची कसर पूरी कर दी। क्या हुआ तेरा वादा मोहम्मद रफी द्वारा गाए गए कल्ट गानों में से एक है। इससे सुनने से यकीनन आपके खोये प्यार की पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी। 

    रफी साहब ने गाए फिल्म के तीन और गाने

    सिर्फ क्या हुआ तेरा वादा... ही नहीं बल्कि मोहम्मद रफी ने हम किसी से कम नहीं के तीन अन्य गानों को और गाया था। जिनमें चांद मेरा दिल, हम किसी से कम नहीं टाइटल ट्रैक और ऐ दिल क्या महफिल जैसे सॉन्ग शामिल रहे। मालूम हो कि क्या हुआ तेरा वादा गीने के लिए इस मूवी का आज भी याद किया जाता है। 

    यह भी पढ़ें- ‘आप गलत गा रहे हो,’ जब Kishore Kumar को गाना गाते वक्त एक्टर ने टोका, सिंगर के जवाब ने कर दी थी बोलती बंद