राम चरण की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए ऑस्कर विनर MM Keeravani, कोविड पॉजिटिव की आई थी खबर
MM Keeravani COVID फिल्म आरआरआर के फेमस सॉन्ग नाटू नाटू के म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावानी (MM Keeravani) के कोरोना से संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच अब उनकी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जो देर रात एक्टर के बर्थडे पार्टी की है।