Ram Charan: रामचरण और कियारा आडवाणी की फिल्म RC 15 का टाइटल आउट, फैंस को बर्थडे पर खास तोहफा

RC 15 Game Changer Ram Charan Upcoming Movie रामचरण आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने बर्थडे पर उन्होंने अपने फैंस को खास तोहफा दिया और अपनी आगामी फिल्म RC-15 का फाइनल टाइटल रिवील किया और साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया।