Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naatu Naatu: ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर स्वदेश लौटे एसएस राजामौली और एम. एम. कीरावनी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 17 Mar 2023 06:56 AM (IST)

    आरआरआर फिल्म के निर्देशक एस. एस. राजामौली और संगीत निर्देशक एम. एम. कीरावनी राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। इससे पहले गुरुवार को इस फिल्म के कलाकार जूनियर एनटीआर राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे थे। 12 मार्च को लॉस एंजिल्स में ऑस्कर का आयोजन हुआ था।

    Hero Image
    आरआरआर फिल्म के निर्देशक एस. एस. राजामौली और संगीत निर्देशक एम. एम. कीरावनी राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे।

    हैदराबाद, एएनआइ। एसएस राजामौली की तेलुगु फिल्म आरआरआर ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स की बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में पुरस्कार जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। 12 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थियेटर में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ था।

    इस फिल्म के निर्देशक एस. एस. राजामौली और संगीत निर्देशक एम. एम. कीरावनी राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। इससे पहले गुरुवार को इस फिल्म के कलाकार जूनियर एनटीआर राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे थे।

    काल भैरव ने जताई खुशी 

    गायक काल भैरव, जिम्होंने 'नाटू नाटू' गाना गाया है उन्होंने कहा कि अवॅार्ड जीतना पूरी टीम के लिए एक सबसे अच्छा क्षण है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर भारतीय को धन्यवाद देना चाहता हूं:  जूनियर एनटीआर

    एयरपोर्ट पर जूनियर एनटीआर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, एमएम कीरावनी और चंद्रबोस को ऑस्कर पुरस्कार स्वीकार करते हुए देखना सबसे अच्छा पल था। मुझे आरआरआर पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।' जूनियर एनटीआर ने आगे कहा, 'मैं आरआरआर को प्रोत्साहित करने के लिए हर भारतीय को धन्यवाद देना चाहता हूं, यह पुरस्कार (ऑस्कर) जो हमने जीता है वह दर्शकों और फिल्म उद्योग के प्यार से ही संभव हो पाया है।

    'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड' भी जीत चुका यह गाना

    एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर' के 'नाटू-नाटू' गाने का खुमार देसी फैंस के साथ-साथ विदेशी फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। ये गाना 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड' और बेस्ट क्रिटिक च्वाइस अवॉर्ड पहले ही अपने नाम कर चुका है।