Bad Boy से डेब्यू कर रहे मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी, फिल्म के गाने 'जनाबे आली' में पापा संग लगाये ठुमके

Mithun Chakraborty With Son Namashi नमाशी ने मिथुन के साथ एक ही फ्रेम में आने पर सोशल मीडिया के जरिए खुशी जाहिर की थी। बैड ब्वॉय का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है जो घायल घातक दामिनी और अंदाज अपना अपना के लिए जाने जाते हैं।