Akshay Kumar को याद आये संघर्ष के दिन, किराये के घर में रहे खिलाड़ी, फिल्म का टिकट खरीदने के लिए मिस किया खाना
Akshay Kumar की फिल्म मिशन रानीगंज सिनेमाघरों में चल रही है। फिल्म की कहानी देश के पहले खदान रेस्क्यू मिशन पर आधारित है। अक्षय ने इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाया है। अक्षय ने हाल ही में कुछ इंटरव्यूज में अपनी शुरुआती जिंदगी को लेकर काफी बातें की हैं जिनमें कई दिलचस्प खुलासे भी किये हैं। उन्होंने अपनी नागरिकता को लेकर भी बोला है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार ने साल 1991 में आई फिल्म सौगंध से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने खिलाड़ी, मोहरा, जानवर, नमस्ते लंदन, हेरा फेरी समेत कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है।
फिलहाल, अक्षय की फिल्म मिशन रानीगंज सिनेमाघरों में चल रही है। फिल्म को अच्छी समीक्षाएं मिलीं। हालांकि, दर्शक जुटाने के लिए इसे संघर्ष करना पड़ रहा है। 6 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म अभी तक 17 करोड़ के आसपास ही जुटी सकी है।
अपने करियर में अक्षय ने कई सफल फिल्में दी हैं और इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है। समाचार एजेंसी एएनआई को दिये इंटरव्यू में अक्षय ने अपने शुरुआती संघर्ष को याद किया।
यह भी पढ़ें: इस मूवी से अक्षय कुमार को मिला 'Khiladi' का टैग, सलमान खान के भाई की वजह से एक्टर की चमकी किस्मत
One word, 'fortunate', is what I felt while playing Gill Saab's character.
Book Tickets Now: https://t.co/6yFXIXtrvX
Watch the story of Bharat’s true hero with #MissionRaniganj IN CINEMAS NOW. pic.twitter.com/DUT5sWhq0t
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 10, 2023
जब 7वीं क्लास में फेल हुए थे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने दिल्ली के चांदनी चौक में रहने वाले अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए कहा-
हम 24 लोग चांदनी चौक में एक ही घर में रहते थे और एक साथ एक ही कमरे में सोते थे। सुबह जब हम वॉक के लिए उठते थे तो सभी बाहर निकलने के लिए एक-दूसरे के ऊपर से कूदते थे। बातचीत के दौरान अक्षय ने यह भी खुलासा किया कि वे 7वीं कक्षा में फेल हो गए थे और उन्हें एक साल दोबारा परीक्षा देनी पड़ी। इससे उनके पिता बहुत निराश हुए और उन्हें खूब डांटा भी।
100 रुपये के किराए के घर में रहते थे अक्षय
अक्षय ने इंटरव्यू के दौरान उस समय को भी याद किया जब वहसदिल्ली से मुंबई चले आए और सायन कोलीवाड़ा में रहने लगे, जहां उन्हें 100 रुपये किराया देना पड़ता था। उन्होंने कहा-
मैं भगवान की कसम खाता हूं, एक भी दिन ऐसा नहीं था, जब हम मुस्कुराए या हंसे न हों। अब, जबकि हमारे पास पैसा है तो कभी-कभी हमें थोड़ा दुख होता है, लेकिन उस समय, दुखी होने की कोई भी वजह नहीं थी, हम सब दाल चावल, जीरा आलू, आलू गोभी, भिन्डी, में ही काफी खुश थे। अक्षय ने यह भी साझा किया कि उनका परिवार फिल्मों की टिकट खरीदने के लिए शनिवार को खाना भी मिस कर देते थे।
अक्षय कुमार वर्कफ्रंट
मिशन रानीगंज में अक्षय ने इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी देश के पहले माइन रेस्क्यू मिशन पर आधारित है, जिसमें जसवंत सिंह ने 65 खदान मजदूरों की जान बचाई थी। अक्षय की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो एक्टर बड़े मियां छोटे मियां, वेलकम टू द जंगल, हेरा फेरी 3 और स्काई फोर्स में नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।