Move to Jagran APP

चाचू ईशान खट्टर के साथ भूटानी लोगों संग नाचते दिखे Shahid Kapoor के बेटे जैन, मीरा ने पोस्ट किया वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी फैमिली के साथ विंटर वेकेशन मनाने के लिए भूटान गए। शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने फैमिली वेकेशन से एक प्यारा वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी सभी यादें समेटी हैं। स्टार वाइफ ने वीडियो शेयर करते हुए यह भी बताया कि वहां उन्होंने कितना एन्जॉय किया। देखिए शाहिद और उनकी फैमिली का वीडियो।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Published: Tue, 02 Jan 2024 04:05 PM (IST)Updated: Tue, 02 Jan 2024 04:05 PM (IST)
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा ने दिखाई भूटान ट्रिप की झलक। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बी-टाउन सेलिब्रिटीज इन दिनों न्यू ईयर के लिए विदेश में वेकेशन मना रहे हैं। परिणीति और राघव जहां लंदन में हैं, कटरीना और विक्की राजस्थान में एन्जॉय कर रहे हैं। इसी तरह बाकी सेलेब्स भी दुनिया के कोने-कोने में अपने पार्टनर या फिर फैमिली के साथ छुट्टियों का लुत्फ उठा रहा है। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भी अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर हैं।

भूटान में फैमिली संग छुट्टियां मना रहे शाहिद

शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput), बच्चों जैन-मीशा, भाई ईशान खट्टर (Ishaan Khatter), मां और सासू मां समेत बाकी फैमिली के साथ भूटान में छुट्टियां मना रहे हैं। हाल ही में, मीरा ने अपने भूटान हॉलिडे की एक खूबसूरत वीडियो दिखाई है।

लोकल लोगों के साथ ईशान और जैन ने किया डांस

मंगलवार को मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भूटान वेकेशन की खूबसूरत यादें शेयर की हैं। खूबसूरत व्यू का लुत्फ उठाने से लेकर मां और सास के साथ मस्ती करने, लोकल लोगों के साथ ईशान, जैन और शाहिद के डांस और बच्चों को नानी के साथ सैर करने तक, मीरा के वीडियो में कपूर फैमिली के ढेर सारे प्यारे मोमेंट देखे जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Shahid Kapoor Video: एक बार फिर पैपराजी पर भड़के शाहिद कपूर, बोले- 'बच्चों के साथ मत किया करो'

मीरा राजपूत ने शेयर कीं भूटान की यादें

इस वीडियो को शेयर करते हुए मीरा राजपूत ने कैप्शन में लिखा, "वाकई भूटान की ट्रिप मैजिकल और सोलफुल रही। अछूती सुंदरता, शुद्ध दिल और हवा में खुशी। ऐसा महसूस हुआ जैसे कि मैं किसी दूसरे समय में ट्रेवल कर रही हूं। जिंदगी में यह बहुत सादगी से भरी चीज है और संतुष्टि की पूरी भावना के बारे में है। 5 से 65 तक, हम सभी यादें जीने के लिए नदी के किनारे रुके।"

View this post on Instagram

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

मीरा राजपूत ने आगे लिखा, "वर्तमान साम्राज्य अपने लोगों की खुशी और नैतिक उत्थान के सिद्धांतों पर चलता है, प्रत्येक व्यक्ति की अपने राजा और रानी के प्रति श्रद्धा प्रेम के स्थान से आती है और आप इसे उनकी मुस्कुराहट में महसूस कर सकते हैं। प्रेम और गर्मजोशी ने हमारे पूरे परिवार का भूटान में स्वागत किया और हम इससे भी बड़ी खुशी के साथ वहां से निकले।"

यह भी पढ़ें- Bollywood News: आने वाली फिल्म में अश्वत्थामा बनेंगे शाहिद कपूर, इस दिन शुरू होगी शूटिंग; अभी यहां चल रहा काम


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.