Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mira Rajput: मीरा राजपूत को पसंद नहीं कोई उन्हें बुलाए 'स्टार वाइफ', बताई इसके पीछे बड़ी वजह

    सेलेब्रिटी वाइफ मीरा राजपूत अपनी बात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी बेबाकी से रखती हैं। किसी भी बात पर उनकी क्या राय है इस पर कुछ भी कहने से वह हिचकिचाती नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री में स्टार वाइफ शब्द के इस्तेमाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

    By Jagran NewsEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 03 Dec 2022 06:24 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Shahid Kapoor Wife Mira Rajput/Mira Kapoor

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाहिद कपूर की पत्नी मीरा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। वह भले ही फिल्मों में नहीं नजर आती हैं, लेकिन ऑनलाइन अपने कंटेंट और वीडियो के जरिये दर्शकों के बीच अपनी मौजूदगी बनाए रखती हैं। इंस्टाग्राम पर शाहिद और परिवार के बाकी मेंबर्स के साथ मीरा तस्वीरें शेयर करती हैं, जो कपूर खानदान के साथ उनकी ट्यूनिंग को दिखाता है। इसके अलावा अपने खाली समय में मीरा यूट्यूब पर कुछ वीडियो अपलोड करती हैं, जिस पर फैंस के अलग-अलग कमेंट्स आते रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद कपूर से शादी के बाद मीरा राजपूत स्टार वाइफ बन गई हैं। पब्लिक प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर उन्हें अक्सर स्टार वाइफ कहकर पुकारा जाता है। लेकिन लगता है कि मीरा को यह शब्द पसंद नहीं। एक शो में मीरा ने स्टार वाइफ और स्टार किड जैसे शब्दों को इस्तेमाल किए जाने को लेकर अपनी बात रखी।

    मीरा-बादशाह ने की शो में मस्ती

    'सोशल मीडिया स्टार विथ जेनिस' का पांचवा सीजन शुरू हो गया है। पांचवे सीजन के पहले एपिसोड में रैपर बादशाह और शाहिद कपूर की पत्नी मीरा मेहमान बन कर आए। शो में दोनों ने ढेर सारी मस्ती की और अपनी लाइफ से जुड़े कुछ फनी मोमेंट्स का खुलासा किया। जहां बादशाह ने बताया कि उनके घर में बच्चों के फनी निक नेम रखे जाते रहे हैं, वहीं मीरा ने खुलासा किया कि क्या सोचकर उनके पेरेंट्स ने उन्हें यह नाम दिया।

    मीरा को नहीं पसंद 'स्टार वाइफ' शब्द

    इसी शो में मीरा ने खुलासा किया कि उन्हें 'स्टार वाइफ' या 'स्टार किड' जैसे शब्द कुछ खास समझ नहीं आते। मीरा, जो कि शाहिद से 13 साल छोटी हैं, ने शो में बताया कि उन्हें इस तरह के शब्द पसंद नहीं हैं। मीरा ने कहा कि उनके अनुसार किसी भी सेलेब्रिटी की पत्नी और बच्चों को 'स्टार' कह कर नहीं पुकारा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें इन शब्दों से ऊपर उठ जाना चाहिए। हो सकता है कि एक वैल्यू बनाए रखने के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया जाता रहा हो। लेकिन जब लोग स्टार किड जैसे शब्द सुनते हैं, जो नेपोटिज्म को लेकर काफी कुछ कहा जाता है। मुझे लगता है कि अब इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। मुझे स्टार वाइफ का कॉन्सेप्ट कभी समझ ही नहीं आया।

    पियानो बजाने की शौकीन हैं मीरा

    मीरा राजपूत यूट्यूब पर अपने कई वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसमें से एक कैटेगरी उनके पियानो बजाने की भी है। एक्टर शाहिद की वाइफ को पियानो बजाने का शौक है और उन्होंने 'केसरिया' समेत कई पॉपुलर गानों की म्यूजिक पियानो पर रीक्रिएट की है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

    शाहिद कपूर से शादी के बाद मीरा राजपूत की लाइफ को भी पैपराजी ने कवर करना शुरू किया। मीरा यूट्यूबर होने के साथ ही कंटेंट क्रिएटर भी हैं। उन्होंने कई विज्ञापन भी शूट किए हैं।

    यह भी पढ़ें: अजय देवगन को स्कूटी चलाता देख वीडियो बनाने के लिए पीछे भागी भीड़, अभिनेता ने दिया ऐसा रिएक्शन

    यह भी पढ़ें: Drishyam 2 Box Office Day 15: बॉक्स ऑफिस पर विजय सलगांवकर ने बजाया सबका बाजा, 15 दिन में छू लिया यह आंकड़ा