अजय देवगन को स्कूटी चलाता देख वीडियो बनाने के लिए पीछे भागी भीड़, अभिनेता ने दिया ऐसा रिएक्शन
Ajay Devgn बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अगर किसी की फिल्म की चर्चा है तो वह हैं अजय देवगन। एक्टर दृश्यम 2 की सफलता को इंजॉय कर रहे हैं। वही इस धमाकेदार फिल्म के बाद अभिनेता एक बार फिर दर्शकों के लिए लेकर हाजिर होने वाले हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म दृश्यम 2 की सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं। इस फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन बीत चुके हैं और पहले दिल से लेकर अभी तक यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर नंबर वन पर बनी हुई है। दृश्यम 2 में अजय देवगन के साथ तब्बू ने काम किया है। यह दोनों की साथ में 8वीं फिल्म है। अजय देवगन की अगली पिक्चर में भी तब्बू के साथ ही उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। यह फिल्म है 'भोला' जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। अजय देवगन ने कुछ दिनों पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया था, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। अब एक्टर में फिल्म से जुड़ा एक और वीडियो शेयर किया है।
अजय देवगन ने शेयर किया वीडियो
'गोलमाल अगेन' एक्टर अजय देवगन ने अपकमिंग फिल्म भोला से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अजय देवगन ने अपनी खुशी भी जाहिर की है। यह वीडियो भोला फिल्म की शूटिंग के सेट से शेयर किया गया है।
अजय देवगन के पीछे भागी भीड़
वीडियो में देखा जा सकता है कि अजय देवगन एक सीन में स्कूटी चला रहे हैं और उनके पीछे काफी लोगों की भीड़ है। बता दें कि यह भीड़ फैंस की है, जो काफी ज्यादा संख्या में वहां मौजूद थे सिर्फ अजय देवगन की झलक देखने के लिए। अजय देवगन को स्कूटी चलाता देख फैंसी उनके पीछे खुशी से दौड़ने लगे। भारी संख्या में भीड़ उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए दौड़ती भागती नजर आ रही है।
हालांकि स्कूटी ड्राइव करने के दौरान अजय देवगन हेलमेट नहीं पहना था। इस वीडियो को शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, 'जब भीड़ सही कारणों से आपका पीछा करें तो अच्छा है। उनके लिए आभारी हूं।'
गौरतलब है कि अजय देवगन ने हाल ही में 'दृश्यम 2' की सक्सेस पार्टी आयोजित की थी, जिसमें फिल्म के कलाकारों के अलावा इंडस्ट्री से और भी स्टार्स ने शिरकत की थी। 'दृश्यम 2' ने दो हफ्तों के अंदर ही पूरी दुनिया में 200 करोड़ पार का बिजनेस कर लिया है। वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म डंका बजा रही है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'दृश्यम 2' ने अब तक 167.93 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Updates: शालीन और टीना से जनता ने पूछे तीखे सवाल, सलमान की हाजिर जवाबी ने बढ़ाई मुश्किलें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।