Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में 48 पहले ही बन गया था Metro In Dino... का ये गाना, इस लेडी सिंगर ने दी थी आवाज?

    Metro In Dino निर्देशक अनुराग बसु की रोमांटिक फिल्म मेट्रो इन दिनों को हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस मूवी के गानों का फितूर फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी फिल्म का एक गीत 48 साल पहले पाकिस्तान (Pakistan) में पहले ही बनाया जा चुका है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Mon, 07 Jul 2025 05:24 PM (IST)
    Hero Image
    मेट्रो इन दिनों के गाने का पाकिस्तानी कनेक्शन (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस समय सिनेमाघरों में मल्टी स्टारर फिल्म मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रही है। इसके अलावा म्यूजिकल थीम वाली मूवी के गाने भी फैंस को खूब रास आ रहे हैं। इसके बीच मेट्रो इन दिनों के एक गाने का पाकिस्तानी कनेक्शन निकल आया है, जो अब लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट्रो इन दिनों के जिस गीत के बारे में यहां जिक्र किया जा रहा है, उसे 48 साल पहले एक लेडी पाकिस्तानी सिंगर मुन्नी बेगम (Munni Begum) ने गाया था। नए दौर में इस गाने को फेमस सिंगर अरिजीत सिंह (Arijith Singh Song) ने अपनी आवाज दी है। क्या है पूरा मामला आइए इस लेख में जानते हैं। 

    पाकिस्तानी सिंगर ने गाया था गाना

    दरअसल निर्देशक अनुराग बसु की मेट्रो इन दिनों एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है। जो अपनी गीतों को लेकर इस वक्त लगातार सुर्खियां बटोर रही है। इस मूवी का एक सॉन्ग जमाना लगे (Zamaana Lage Song)  इस समय फैंस की जुबान पर बना हुआ है। सिंगर अरिजीत सिंह ने इसे अपनी आवाज दी है, प्रीतम का म्यूजिक और लिरिक्स कैसर अल जाफरी साहब की कलम से निकले थे। 

    ये भी पढ़ें- Metro In Dino Collection Day 3: 'हाउसफुल 5' की छुट्टी करके मानेगी 'मेट्रो इन दिनों'? तीसरे ही दिन कर दिया कमाल

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    कैसर अल जाफरी उर्दू के प्रसिद्ध शायर और भारतीय साहित्यकार थे और जमाना लगे उनकी ही गजल है, जिसे मेट्रो इन दिनों में गाने का रूप दिया गया है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी 1977 में पाकिस्तान की मशहूर सिंगर मुन्नी बेगम ने इसी गजल को गाने के रूप में गाया था। कैसर अल जाफरी की ये गजल कल भी लोकप्रिय थी और आज भी इसे गाने के माध्यम से काफी पसंद किया जा रहा है।

     

    फोटो क्रेडिट- यूट्यब

    इसके अलावा मेट्रो इन दिनों में अन्य कई ऐसे गीत मौजूद हैं, जो आपके दिल को सुकून पहुंचा सकते हैं। बता दें कि ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से डायरेक्टर अनुराग बसु की इस रोमांटिक फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से मिलजुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं। 

    मेट्रो इन दिनों का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

    4 जुलाई को मेट्रो इन दिनों को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। ओपनिंग वीकेंड तक इस मूवी ने ठीकठाक कमाई कर अपनी छाप छोड़ी है और रिलीज के पहले तीन दिनों में 17 करोड़ से करीब कलेक्शन कर लिया है। इस मूवी में आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख और अली फजल जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं। 

    ये भी पढ़ें- Metro In Dino Review: जादू की झप्पी की तरह है मेट्रो...इन दिनों कहानी, सपने और प्यार के बीच जंग है मुश्किल