Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Metro In Dino Trailer: चेन्नई से चीन तक कमिटमेंट का डर; सेकंड चांस की कहानी, फिल्म में दिखेंगे जज्बातों के कई रंग

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 04 Jun 2025 03:31 PM (IST)

    अनुराग बासु की मोस्ट अवेटेड फिल्म मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी। मेकर्स ने फिल्म की शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसमें आपको प्यार के कई रंग देखने को मिलने वाले हैं। आइए देखते हैं कैसा फिल्म का ट्रेलर। 

    Hero Image
    मेट्रो इन दिनों का रोमांटिक ट्रेलर रिलीज (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Metro In Dino Trailer Out: अनुराग बसु की सुपरहिट फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ (2007) के गानों और कहानी ने दर्शकों का दिल जीता था। अब इसका सीक्वल ‘मेट्रो इन दिनों’ 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में आने वाला है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें चार अलग-अलग प्रेम कहानियां और म्यूजिक का जादू फैंस की धड़कने बढ़ाने का काम कर रहा है। सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं। आइए जानते हैं ट्रेलर और फैंस की प्रतिक्रिया के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर में क्या है खास?

    3 मिनट 17 सेकंड का ‘मेट्रो इन दिनों’ का ट्रेलर अरिजीत सिंह के मधुर गाने से शुरू होता है, जो दर्शकों को बांध लेता है। ट्रेलर में एक ही शहर की चार प्रेम कहानियां दिखाई गई हैं, जो प्यार, तकरार और जिंदगी के फलसफों से भरी हैं। रोमांटिक माहौल के साथ हल्की-फुल्की कॉमेडी और गहरे डायलॉग ट्रेलर को खास बनाते हैं। यह दर्शकों को फिल्म के लिए और उत्सुक कर रहा है।

    Photo Credit- Youtube

    ये भी पढ़ें- Thug Life First Review: पैसा वसूल या निकली फिजूल! आ गया Kamal Haasan की ठग लाइफ का पहला रिव्यू

    म्यूजिक और कहानी पर टिकी नजरें

    ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ के सुपरहिट गाने जैसे ‘इन दिनों’ और ‘अलविदा’ आज भी फैंस की प्लेलिस्ट में हैं। ‘मेट्रो इन दिनों’ में प्रीतम का म्यूजिक और अरिजीत सिंह की आवाज फिर से जादू बिखेरने को तैयार है। ट्रेलर में दिखी कहानियां टूटे दिलों और नई शुरुआतों की उलझन को दर्शाती हैं, जो फैंस को पहली फिल्म की याद दिला रही हैं। म्यूजिक और कहानी पर फैंस की उम्मीदें आसमान छू रही हैं।

    Photo Credit- Youtube

    सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह

    ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तारीफों का सिलसिला शुरू हो गया। फैंस अरिजीत सिंह के गाने से मंत्रमुग्ध हैं। एक यूजर ने लिखा, “अनुराग बसु, प्रीतम और अरिजीत की तिकड़ी दिल जीत लेगी। गाने जल्दी रिलीज करो!” दूसरे ने कहा, “ट्रेलर देखकर ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ की वाइब्स आ रही हैं। यह ब्लॉकबस्टर होगी!” 

    फिल्म की स्टार-कास्ट में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर और नीना गुप्ता शामिल हैं, जो इसे और आकर्षक बनाते हैं। पहली फिल्म सिनेमाघरों में हिट रही थी और टीवी पर और भी लोकप्रिय हुई थी। अब फैंस इस सीक्वल से भी वैसा ही जादू देखने को बेताब हैं।

    ये भी पढ़ें- Raajneeti को पूरे हुए 15 साल, निर्देशक Prakash Jha ने बताया कैटरीना कैफ ने 40 दिनों में याद की थी दमदार स्पीच