Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raajneeti के 15 साल पूरे होने पर Prakash Jha का ऐलान, पॉलिटिकल थ्रिलर के दूसरे पार्ट पर काम हुआ शुरू

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 04 Jun 2025 12:32 PM (IST)

    प्रकाश झा के निर्देशन में बनी राजनीति बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म मानी जाती है जिसे आज रिलीज के 15 साल का समय हो गया है। मूवी में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के अभिनय ने हर किसी का दिल जीत लिया था। इस मौके पर डायरेक्टर प्रकाश ने बताया कि एक्ट्रेस को अपनी स्पीच याद करने में 40 दिन का समय लगा था।

    Hero Image
    राजनीति की रिलीज को पूरे हुए 15 साल (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘राजनीति’ में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की एक्टिंग को आज भी फैंस भूल नहीं पाए। इस पॉलिटिकल ड्रामे ने दोनों सितारों की प्रतिभा को नया मुकाम दिया। हाल ही में डायरेक्टर प्रकाश झा और स्क्रीनराइटर अंजुम रजबाली ने SCREEN मैगजीन से बातचीत में फिल्म के पीछे की कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे रणबीर ने अपनी सहज एक्टिंग से सबको चौंकाया, वहीं कैटरीना ने 40 दिन तक मेहनत कर अपने किरदार को बखूबी निभाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रकाश झा का विजन और महाभारत का असर

    ‘राजनीति’ एक सोशल-पॉलिटिकल ड्रामा थी, जो शुरू में महाभारत से प्रेरित नहीं थी, लेकिन बाद में इसकी थीम्स महाभारत से मिलती-जुलती हो गईं। प्रकाश झा ने बताया, “मेरी फिल्में ‘गंगाजल’ या ‘अपहरण’ किसी खास घटना से प्रेरित थीं, लेकिन ‘राजनीति’ समाज और राजनीति की व्यापक हकीकत पर बनी थी। इसमें महाभारत जैसे किरदार और ड्रामा अपने आप आ गए।” फिल्म में रणबीर का किरदार समर प्रताप (अर्जुन से प्रेरित) और कैटरीना का किरदार इंदु (द्रौपदी से प्रेरित) था।

    Photo Credit- X

    साथ ही निर्देशक ने इंटरव्यू में 'राजनीति 2' के बारे में बात करते हुए कहा, 'राजनीति की यात्रा तो अनवरत है, चलती ही रहती है। 'राजनीति 2' के लिए हमेशा से प्लान रहा है। हालांकि अभी कास्टिंग और शूटिंग के मामले में कुछ भी तय नहीं हुआ है। 

    ये भी पढ़ें- हेमा कमिटी मामले में Parvathy Thiruvothu ने किया सवाल, केरल CM की चुप्पी पर साधा निशाना

    रणबीर की शानदार एक्टिंग ने जीता दिल

    अंजुम रजबाली ने खुलासा किया कि जब प्रकाश झा ने रणबीर को कास्ट करने का फैसला लिया, तब उनकी पहली फिल्म ‘सावरिया’ भी रिलीज नहीं हुई थी। रजबाली को शक था कि क्या रणबीर इतना जटिल किरदार निभा पाएंगे। लेकिन भोपाल के सेट पर रणबीर का एक साइलेंट सीन देखकर वह हैरान रह गए। रजबाली ने कहा, “रणबीर एक इंट्यूटिव एक्टर हैं। उनकी चुप्पी में भी गहराई थी। वह बिना मेहनत के अपने किरदार में ढल गए।”

    कैटरीना की मेहनत और डबिंग का कमाल

    कैटरीना के लिए ‘राजनीति’ का किरदार आसान नहीं था, क्योंकि उन्हें जटिल हिंदी डायलॉग बोलने थे। रजबाली को उनके एक्सेंट की चिंता थी, लेकिन प्रकाश झा को उन पर पूरा भरोसा था। झा ने बताया, “कैटरीना बहुत मेहनती हैं। उन्होंने 30-40 दिन तक अपने डायलॉग रटे ताकि वह आत्मविश्वास से बोल सकें।” डबिंग सेशन में कैटरीना ने शब्द-दर-शब्द सही उच्चारण के साथ डायलॉग बोले, जिसने रजबाली को भी प्रभावित किया था।

    Photo Credit- X

    कांग्रेस की आपत्ति और सेंसर बोर्ड विवाद

    फिल्म रिलीज से पहले कांग्रेस पार्टी को लगा था कि कैटरीना का किरदार सोनिया गांधी से प्रेरित है। सेंसर बोर्ड की स्क्रीनिंग में कांग्रेस के कुछ सदस्य आए और उन्होंने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था। एक सीन में ‘विधवा’ शब्द पर आपत्ति हुई, जिसे बाद में ‘बिटिया’ से बदल दिया गया। प्रकाश झा ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट तक जाने को तैयार थे, क्योंकि उनकी फिल्म में कुछ गलत नहीं था।

    ये भी पढ़ें- 2025 Hit Movies On OTT: आपसे भी छूट गईं 2025 की ये धमाकेदार फिल्में? वीकेंड के लिए होंगी परफेक्ट चॉइस