Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Metro In Dino Collection Day 3: 'हाउसफुल 5' की छुट्टी करके मानेगी 'मेट्रो इन दिनों'? तीसरे ही दिन कर दिया कमाल

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 08:33 PM (IST)

    अनुराग बसु की निर्देशित फिल्म मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) 4 जुलाई को रिलीज हुई। सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर स्टारर इस रोमांटिक फिल्म ने पहले दिन 3.5 करोड़ की ओपनिंग की। वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई और तीसरे दिन फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं कि तीन दिनों में मूवी की कुल कमाई कितनी हो गई है।

    Hero Image
    मेट्रो इन दिनों फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनुराग बसु पर्दे पर कुछ अलग कहानी दिखाने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म मेट्रो इन दिनों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। इस मल्टीस्टारर फिल्म को लेकर पहले से ही बज बना हुआ था। साथ ही, मूवी की पूरी कास्ट ने प्रमोशन में खूब मेहनत की है। 4 जुलाई को रिलीज होने के बाद अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि तीसरे दिन फिल्म की कमाई का कैसा हाल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर स्टारर रोमांटिक फिल्म मेट्रो इन दिनों की चर्चा इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में चल रही है। सिनेमा लवर्स फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। इसके पीछे बड़ी वजह कास्ट और कहानी है। सितारे जमीन पर और मां जैसी फिल्मों के बीच सारा-आदित्य की मूवी लोगों के लिए नया विकल्प लेकर आई है। टिकट खिड़की पर धीरे-धीरे फिल्म अपनी पकड़ बना रही है।

    मेट्रो इन दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    अनुराग बसु की निर्देशित फिल्म मेट्रो इन दिनों को पहले दिन महज 3.5 करोड़ की ओपनिंग मिली। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी आई। वीकेंड फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। शनिवार को मूवी ने भारत में 6 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। वहीं, तीसरे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है, जिसे बेहतर माना जा सकता है।

    ये भी पढ़ें- Metro In Dino Day 2 Collection: सबके पसीने छुड़ा देगी सारा-आदित्य की मूवी? शनिवार को कमाई में तगड़ा उछाल

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक रविवार को फिल्म ने 5.46 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। सुबह तक इस आंकड़े में बदलाव भी हो सकता है। कुल कमाई की बात करें, तो फिल्म ने तीन दिनों के अंदर 14.96 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

    Photo Credit- IMDb

    किस से मिल रही है फिल्म को टक्कर?

    इस मल्टीस्टारर फिल्म के लिए यह आंकड़ा काफी अच्छा नहीं माना जा सकता है। अगर आगामी दिनों में यह मेट्रो की तरह तेज रफ्तार पकड़ती है, तो शायद ही फिल्म का नाम इस साल की बेहतरीन मूवीज की लिस्ट में शामिल किया जाएगा। फिलहाल देखा दिलचस्प होगा कि फिल्म 50 करोड़ क्लब में कब तक शामिल हो पाएगी।

    ये भी पढ़ें- Upcoming Releases: जुलाई के फर्स्ट वीक में होगा OTT और थिएटर में बड़ा ब्लास्ट, एक दिन भी नहीं रुकेगा एंटरटेनमेंट