Metro In Dino Day 2 Collection: सबके पसीने छुड़ा देगी सारा-आदित्य की मूवी? शनिवार को कमाई में तगड़ा उछाल
अनुराग बसु द्वारा निर्देशित मेट्रो...इन दिनों 4 जुलाई को रिलीज हुई। सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर अभिनीत इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म की शुरुआत घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी हुई थी लेकिन दूसरे दिन शनिवार को इस फिल्म ने तेज रफ्तार पकड़ते हुए एक अच्छी कमाई कर ली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बर्फी' और मर्डर जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक अनुराग बसु एक बार फिर से पर्दे पर प्यार की कहानी लेकर आए हैं। 4 जुलाई को रिलीज हुई उनकी फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' की ओपनिंग शुक्रवार को भले ही धीमी हुई हो, लेकिन सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ने दूसरे ही दिन रफ्तार पकड़ ली है।
मल्टीस्टारर फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' के कलेक्शन में दूसरे ही दिन यानी कि शनिवार को काफी जंप देखने को मिला है। जिस हिसाब से फिल्म की दूसरे दिन की शुरुआत है, उससे अब ये फिल्म कई बड़ी फिल्मों के लिए आने वाले समय में खतरा बन सकती है। शनिवार को सिंगल डे में फिल्म का कितना कलेक्शन हुआ, चलिए देखते हैं आंकड़े:
शनिवार को 'मेट्रो इन दिनों' की कमाई में हुई बढ़ोतरी
नीना गुप्ता-अनुपम खेर, कोंकणा सेन-पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान-आदित्य रॉय कपूर और फातिमा सना शेख-अली फजल, अलग-अलग जनरेशन की मेट्रो सिटी में ये रोमांटिक कहानी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है। समीक्षकों और दर्शकों से अच्छा रिव्यू पाने वाली 'मेट्रो..इन दिनों' की शुरुआत शुक्रवार को 3.5 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर हुई थी।
Photo Credit- Imdb
शनिवार को फिल्म की कमाई में काफी अच्छा उछाल आया है। सैकनलिक.कॉम के अर्ली आंकड़ों के मुताबिक, सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर स्टारर इस फिल्म ने शनिवार को दूसरे दिन तकरीबन 4.47 करोड़ तक की है। ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म के 9 बजे तक के आंकड़े हैं, जिनमें सुबह तक काफी बदलाव आ सकता है और ये बॉक्स ऑफिस नंबर्स बढ़ सकते हैं।
वर्ल्डवाइड | 4.25 करोड़ रुपए |
इंडिया नेट | 7.97 करोड़ रुपए |
इंडिया ग्रॉस | 4.25 करोड़ रुपए |
ओवरसीज | 0 |
शनिवार सिंगल डे | 4.47 करोड़ रुपए |
2 दिन में मेट्रो इन दिनों की टोटल हुई इतनी कमाई
मेट्रो इन दिनों की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 2 दिनों में 7.97 करोड़ की कमाई कर ली है। अनुराग बसु की फिल्म का सीक्वल पहले पार्ट 'लाइफ इन अ मेट्रो' के मुकाबले अच्छी कमाई कर रहा है। सारा-आदित्य, नीना-अनुपम स्टारर ये फिल्म अगर 1 हफ्ता भी इसी रफ्तार से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चलती है, तो मूवी सितारे जमीन पर, हाउसफुल 5 और मां जैसी बड़ी फिल्मों के लिए खतरा बन सकती है।
Photo Credit- Imdb
रोमांटिक ड्रामा फिल्म के पहले दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने दुनियाभर में 4.25 करोड़ कमाए थे। इस फिल्म का बजट वैसे तो 65 करोड़ के आसपास है, लेकिन प्रमोशन को मिलाकर 100 करोड़ तक पहुंच गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।