Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Metro In Dino Box Office Collection Day 1: आमिर खान के रूल में सेंध लगाएंगे अनुराग बासु, पहले ही दिन किया धमाका

    Metro In Dino Collection अनुराग बसु की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा लाइफ इन ए... मेट्रो का ऑफिशियल सीक्वल आ गया है जोकि साल 2007 में रिलीज हुई थी। इसका नाम मेट्रो इन दिनों है जिसमें सारा अली खान आदित्य रॉय कपूर फातिमा सना शेख अली फजल नीना गुप्ता कोंकणा सेन शर्मा पंकज त्रिपाठी और अनुपम खेर जैसे कलाकारों ने काम किया है। यह फिल्म नए जमाने के रोमांस को दर्शाती है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 04 Jul 2025 07:43 PM (IST)
    Hero Image
    मेट्रो इन दिनों का पहले दिन का कलेक्शन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली अनुराग बासु (Anurag Basu) द्वारा निर्देशित मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म साल 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो'(Life in Metro) का सीक्वल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-कौन से सितारे आएंगे नजर

    इस सीक्वल में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर और नीना गुप्ता हैं। प्रीतम के संगीत और अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से लोगों को काफी ज्यादा उम्मीद है क्योंकि फिल्म पूरे 18 साल बाद वापसी की है। फिल्म उस पर खरी भी उतरी है और दर्शकों से इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

    हालांकि अभी शुरुआती आंकड़े देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि फिल्म को धीमी शुरुआत मिलेगी और शनिवार और रविवार को ये स्पीड पकड़ेगी।

    यह भी पढे़ं: Sara ने Aditya Roy Kapur के कंधे पर आराम करते हुए शेयर की तस्वीर, फैंस को क्यों आ गई Shraddha Kapoor की याद?

    इस फिल्म से है तगड़ा कॉम्पटीशन

    मेट्रो...इन दिनों को हॉलीवुड की बड़ी फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसके अलावा काजोल की मां, आमिर खान की सितारे जमीन पर पहले से ही गोते लगा रही है तो ऐसे में मेट्रो इन दिनों को अपनी जगह बनाने में थोड़ा समय तो लगेगा ही। इसके अलावा ब्रेड पिट की एफ 1 भी लाइन में है और बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

    कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन?

    सैकनिल्क के मुताबिक पहले दिन का कलेक्शन देखें तो फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 1.87 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। एक उम्मीद के मुताबिक फिल्म दिन के अंत तक तीन से चार करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म के कारोबार पर असर पड़ने का एक और कारण जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ है। यह लंबे समय से चली आ रही हिट फ्रेंचाइजी में से एक जुरासिक वर्ल्ड का हिस्सा है और तीन साल बाद शानदार स्टार कास्ट के साथ लौटी है। इसमें स्कारलेट जोहानसन, महेरशला अली और जोनाथन बेली नजर आएंगे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जुरासिक वर्ल्ड ने अब तक 6.89 करोड़ कमा लिए हैं।

    क्या है मेट्रो इन दिनों की कहानी?

    फिल्म में कई चार कहानियां है जो आपके दिलों को छू लेगी। चारों कहानियां फिल्म में किसी न किसी मोड़ पर एक-दूसरे से जुड़ती हैं। ये सभी भारत के मेट्रो शहर - मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बैंगलोर में सेट हैं। टी-सीरीज़ फ़िल्म्स और अनुराग बसु प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित इस फिल्म में नौ गाने हैं, जिन्हें प्रीतम ने कंपोज किया है।

    यह भी पढे़ं: Metro In Dino Review: जादू की झप्पी की तरह है मेट्रो...इन दिनों कहानी, सपने और प्यार के बीच जंग है मुश्किल