Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sara ने Aditya Roy Kapur के कंधे पर आराम करते हुए शेयर की तस्वीर, फैंस को क्यों आ गई Shraddha Kapoor की याद?

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 07:04 PM (IST)

    मेट्रो... इन दिनों (Metro In Dino Movie) अनुराग बसु द्वारा निर्देशित एक हिंदी फिल्म है जो 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का नाम लाइफ इन ए मेट्रो थी। अब इसका सीक्वल 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रहा है। एक्टर इन दिनों फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हैं। हाल ही में वो कोलकाता में नजर आए।

    Hero Image
    सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की जोड़ी इन दिनों सुर्खियों में है। फैंस इन्हें बॉलीवुड की अगली जोड़ी के तौर पर देख रहे हैं। दोनों अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो…इन दिनों (Metro in Dino) में नजर आने वाले हैं और फिलहाल फिल्म का प्रमोशन चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं आदित्य और सारा

    इस बीच दोनों हाल ही में में कोलकाता पहुंचे। पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के घर पर बंगाली व्यंजनों का लुत्फ़ उठाने के बाद, दोनों ने साथ में कुछ तस्वीरें खिंचवाईं। सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर आदित्य के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर फैंस को उनकी कथित पूर्व प्रेमिका श्रद्धा कपूर के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री की याद आ गई। मेट्रो…इन दिनों की रिलीज से पहले सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर कोलकाता की सिग्नेचर येलो टैक्सी के ऊपर बैठे थे। फोटो में सारा ने आदित्य को अपने पास पकड़ा हुआ है और अपना सिर उनके कंधों पर टिका रखा है।

    यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा का खुलासा, Sara Ali Khan और Aditya Roy Kapur करने वाले हैं शादी?

    फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

    फोटो देखकर फैंस तुरंत हरकत में आ गए और शहर में इस नई जोड़ी को पसंद करने लगे। एक यूजर न कमेंट सेक्शन में लिखा, "बहुत सुंदर... बहुत खूबसूरत...कमाल की लग रही हो!!" दूसरे ने लिखा,"न्यू लव बर्ड्स", "बढ़िया जोड़ी" वहीं कुछ तेज नजर वाले यूजर्स ने सारा की हील्स में कमी निकालना शुरू कर दिया। एक ने लिखा, 'सारा की हील्स कितनी टाइट लग रही हैं। कोई इस तरह के जूते कैसे पहन लेता है?? यह ठीक से फिट भी नहीं है।" अन्य फैंस ने श्रद्धा के साथ आदित्य को मिस किया। उन्होंने लिखा, "हमेशा आदित्य और श्रद्धा को देखना चाहूंगा।"

    साल 2013 में आया था पहला पार्ट

    बता दें कि श्रद्धा और आदित्य रॉय कपूर ने साल 2013 में साथ में फिल्म आशिकी 2 में काम किया था। फैंस को इनकी जोड़ी खूब पसंद आई थी और फिल्म ने खूब सफलता हासिल की थी। ट्रेलर लॉन्च के दौरान आदित्य और सारा से कई तरह के सवाल किए गए। इस दौरान आदित्य से 'सिचुएशनशिप' को लेकर सवाल पूछा गया जो आदित्य और सारा के लिए आश्चर्य की बात थी।

    आदित्य ने जवाब दिया, "मुझे यह भी समझ में नहीं आया कि शब्द का मतलब क्या है। इसलिए, मुझे लगता है कि मैं इस मामले में पुराने जमाने का हूं।" सारा ने कहा, "मैं भी ऐसा ही मानती हूं। मैं वास्तव में सिचुएशनशिप में विश्वास नहीं करती।" सारा और आदित्य के अलावा, मेट्रो... डिनो में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख नजर आएंगे। फिल्म 4 जुलाई को रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan ने कश्मीर से पुरानी तस्वीर शेयर कर पहलगाम हमले पर जताया दुख, यूजर्स ने इस बात के लिए किया ट्रोल