Sara Ali Khan ने कश्मीर से पुरानी तस्वीर शेयर कर पहलगाम हमले पर जताया दुख, यूजर्स ने इस बात के लिए किया ट्रोल
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Attack) से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। आम नागरिक से लेकर फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग बदले की मांग करते नजर आ रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का पोस्ट चर्चा में आ गया है। जो उन्होंने इस अटैक पर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम के आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। सोशल मीडिया पर लोगों में इस अटैक को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। मुकेश खन्ना से लेकर मनोज मुंतशिर तक अपना गुस्सा पोस्ट के जरिए जाहिर कर चुके हैं। इसके अलावा, बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार्स भी इंस्टाग्राम के जरिए 26 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त कर रहे हैं। इस बीच सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने कश्मीर से अपना वेकेशन का फोटो शेयर करते हुए हमले पर शोक जताया है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के दो दिन बाद सारा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर घाटी से अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसके जरिए उन्होंने शांति और न्याय के लिए प्रार्थना की, लेकिन लोगों को उनकी एक बात बिल्कुल पसंद नहीं आई, जिसके लिए उन्हें यूजर्स ने सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया।
सारा अली खान ने पोस्ट में क्या लिखा?
सारा अली खान ने अपनी पोस्ट शेयर करते हुए नोट में लिखा, 'इस बर्बर क्रूरता से मेरा दिल टूट गया है, मैं इस घटना के बाद स्तब्ध और भयभीत हूं।'
उन्होंने कश्मीर के बारे में बात करते हुए आगे लिखा, 'कश्मीर को धरती पर हमारा स्वर्ग माना जाता है, जो बिल्कुल शांत, शांतिपूर्ण और सुंदर जगह है। मैं शांति और न्याय के लिए प्रार्थना कर रही हूं।'
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- करोड़ों की मालकिन Sara Ali Khan के एक-एक पैसे पर है मां का कंट्रोल, कहा- 'OTP भी उनके फोन में जाता'
एक्ट्रेस इस वजह से हुई ट्रोल
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का इस पोस्ट के जरिए इरादा भले ही दुख व्यक्त करने का हो, लेकिन कश्मीर से अफनी वेकेशन की पोस्ट शेयर करने के लिए एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। दरअसल, लोगों को उनकी पोस्ट के कैप्शन और तस्वीर के बीच कोई तालमेल नजर नहीं आया। ज्यादातर लोग उनकी निंदा फोटो के चयन को लेकर कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि इथने संवेदनशील मुद्दे के लिए वेकेशन की तस्वीर का चयन क्यों किया गया।
Photo Credit- Instagram
एक यूजर ने आपत्ति व्यक्त करते हुए लिखा, 'इसमें उदासीनता और जागरूकता की कमी है। सहानुभूति की आड़ में उस जगह की तस्वीर पोस्ट करना, जहां यह दिल दहला देने वाली घटना हुई है बिल्कुल भी सही नहीं है। एक अन्य ने लिखा, अभी तक जितने स्टार्स की पोस्ट आई है कोई भी परिवार के लोगों के लिए लोगों के लिए प्रार्थना नहीं कर रहा है। सभी केवल कश्मीर के बारे में बात कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।