Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड छोड़ने के 10 साल बाद Google के इस पद पर पहुंची ये अभिनेत्री

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 05 Apr 2019 11:01 AM (IST)

    मयूरी का सिलेक्शन आईआईटी में हो गया था मगर इसे ठुकरा कर वो अपने एक्टिंग करियर को आगे बढाने में लग गईं। लेकिन वक़्त का कमाल यह था कि आखिर में उनकी पढ़ाई ही उनके काम आई।

    बॉलीवुड छोड़ने के 10 साल बाद Google के इस पद पर पहुंची ये अभिनेत्री

    मुंबई। बॉलीवुड ने भले ही अपने कुछ स्टार्स को भुला दिया हो मगर, इसका मतलब ये नहीं कि ये स्टार्स बिना कम के बैठे हैं। अपने करियर को आगे बढ़ाने में आम आदमी की तरह ये स्टार्स भी बहुत कुछ करते हैं। क्या हुआ अगर बॉलीवुड में उनका सिक्का नहीं जमा वो खुद को कहीं न कहीं पहुंचा ही लेते हैं। अब, मयूरी कांगो(Mayuri Kango) को ही ले लीजिये जो अब गूगल इंडिया के इंडस्ट्री हेड(Google India Industry Head) का पद संभाल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद दिला दें कि आपने मयूरी कांगो को मशहूर गाने 'घर से निकलते ही...' में देखा होगा। फिल्मों और टेलीविज़न में काम करने के बाद मयूरी एक पब्लिसिस कमपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर का काम कर रही थीं। बता दें कि मयूरी का सिलेक्शन आईआईटी में हो गया था मगर इसे ठुकरा कर वो अपने एक्टिंग करियर को आगे बढाने में लग गईं। लेकिन, वक़्त का कमाल यह था कि आखिर में उनकी पढ़ाई ही उनके काम आई। एक इंटरव्यू में उन्होंने यह कहा भी था कि लड़कियों को अपनी पढ़ाई पूरी करके ही बॉलीवुड में किस्मत आज़मानी चाहिए। क्यूंकि बॉलीवुड में किस्मत का चमकना ज़रूरी नहीं है।

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड से अचानक कहां ग़ायब हो गये ये स्टार किड्स, अब इतना बदल चुके हैं!

    90 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मयूरी ने अपने फ़िल्मी करियर में 'पापा कहते हैं' और अजय देवगन, अरशद वारसी के साथ 'होगी प्यार की जीत' जैसी फ़िल्में की। इनके अलावा उनकी कोई फ़िल्म कुछ ख़ास रंग नहीं दिखा पाई। बॉबी देओल, रानी मुखर्जी, अनुपम खेर जैसे एक्टर्स के साथ काम करने के बाद मयूरी आखिरी बार साल 2000 में आई तेलुगु फ़िल्म 'वामसी' में दिखी थीं। बॉलीवुड में नाकाम होने के बाद मयूरी ने छोटे पर्दे की तरफ रुख किया। ‘नरगिस’ (2000), ‘थोड़ा गम, थोड़ी खुशी’ (2001), ‘डॉलर बाबू’ (2001) और ‘किट्टी पार्टी’ (2002) जैसे डेली सोप में काम करने के बाद भी उनका एक्टिंग करियर जोर नहीं पकड़ पाया।

    यह भी पढ़ें: इस अभिनेत्री ने करवाई Nose Surgery, रह चुकी हैं सलमान ख़ान की को-स्टार

    फिर उन्होंने दिसंबर 2003 में एनआरआई आदित्य ढिल्लन से शादी कर ली। इसके बाद मयूरी अपने पति के साथ अमेरिका चली गयीं जहां से उन्होंने एमबीए की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद साल 2004 से लेकर 2012 तक उन्होंने अमेरिका में ही जॉब की। मयूरी को 8 साल का एक बेटा भी है, जिसके जन्म के बाद ही वो इंडिया लौट आई थीं। भारत लौटकर वो फिर अपने घर-परिवार और जॉब में बिजी हो गयीं।

    comedy show banner
    comedy show banner