इस अभिनेत्री ने करवाई Nose Surgery, रह चुकी हैं सलमान ख़ान की को-स्टार
इस सर्जरी के दौरान उन्हें पूरा आराम करना था इसलिए उन्होंने थोड़ा वज़न भी बढ़ा लिया है।
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ का अपने लुक को और ज्यादा सुन्दर और परफेक्ट बनाने के लिए सर्जरीज़ का सहारा लेना कोई नई बात नहीं है। ये एक्ट्रेसेज़ भले ही इस बात को स्वीकारे नहीं मगर, ये जनता है... ये सब जानती हैं। और क्यूंकि सर्जरी करवाई ही इसलिए होती है कि आप पहले से बेहतर दिखें इसलिए, इसे छुपाने की वजह भी हमें समझ में नहीं आती। ऐसी ही एक सर्जरी का सहारा लिया है सलमान ख़ान के साथ काम कर चुकी इस अभिनेत्री ने, लेकिन अरजारी करवाने के पीछे इनकी वजह सुन्दरता नहीं बल्कि, कुछ और थी।
हम बात कर रहे हैं सलमान के साथ फ़िल्म 'बॉडीगार्ड' में दिखाई दी गईं अभिनेत्री हेज़ल कीच की। इस फ़िल्म में करीना कपूर ख़ान की सहेली का किरदार निभाने वाली हेज़ल ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर यह बात ज़ाहिर की है कि उन्होंने एक महीने पहले नोज़ सर्जरी करवाई है। हेज़ल ने इस सर्जरी की वजह बताते हुए कहा है कि यह सर्जरी उनके लिए बेहद ज़रूरी थी क्यूंकि वो ठीक से सांस नहीं ले पा रही थीं। यह परेशानी उन्हें काफी समय से थी और जब एक दिन उन्हें बहुत तकलीफ हुई तो उनकी मदर-इन-लॉ उन्हें हॉस्पिटल ले गईं। आप जानते ही होंगे कि हेज़ल ने साल 2016 में क्रिकेटर युवराज सिंह से शादी की थी।
यह भी पढ़ें: 'भारत' नहीं छोड़तीं प्रियंका चोपड़ा तो जेठानी सोफी टर्नर से करने पड़ते दो-दो हाथ!
हेज़ल ने यह भी बताया कि यह एक इंटरनल सर्जरी थी। हेज़ल ने अपनी मदर-इन-लॉ के साथ अपनी एक बेहद हैप्पी तस्वीर शेयर की है और बताया है कि कैसे उन्होंने उनका पूरा ध्यान रखा। इस सर्जरी के दौरान उन्हें पूरा आराम करना था इसलिए उन्होंने थोड़ा वज़न भी बढ़ा लिया है। यही वजह है कि वो कई दिनों से सोशल मीडिया से भी दूर हैं। यहां पढ़ें हेज़ल का पूरा पोस्ट-
View this post on Instagram
खैर, हेज़ल की सर्जरी तो उनके हेल्थ के लिए ज़रूरी थी। मगर, उनका क्या जो सिर्फ परफेक्ट लुक्स के लिए इन सर्जरी से गुज़रती हैं। बताते चलें कि हेज़ल ने कुछ साउथ इंडियन फिल्म्स में भी काम किया है और यें बिग बॉस 7 का भी हिस्सा थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।