'मासूम चेहरा...फुल शैतानी', बचपन में दांत काट लेती थी ये एक्ट्रेस, फोटो शेयर कर खुद बताया किस्सा
मसाबा गुप्ता एक भारतीय फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस हैं जिनका अपना लेबल हाउस ऑफ मसाबा है। एक्ट्रेस ने पिछले साल अक्टूबर में नन्ही परी को जन्म दिया था। इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहतरीन फोटो शेयर की है जिसमें उनको पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टेलेंटेड फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी हैं। 35 साल की उम्र में मसाबा खुद का ब्रैंड लेवल हाउस मसाबा मसाबा के नाम से चलाती हैं और उनका फैशन और ह्यूमर सेंस काफी अच्छा है।
मसाबा गुप्ता ने शेयर की फोटो
एक्ट्रेस ए-लिस्ट हस्तियों के लिए शानदार पीस बनाती हैं। अपने संपन्न करियर के साथ-साथ, मसाबा अपने फैंस को अपने जीवन की नटखट और चंचल झलकियां शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, उन्होंने बचपन की एक तस्वीर साझा की, जिसमें एक बार फिर उनकी बुद्धि और आकर्षण का विशिष्ट मिश्रण दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें: Masaba Gupta ने 3 महीने बाद किया बेटी के नाम का खुलासा, देवी के नाम से जुड़ा है मतलब
बॉब कट हेयरस्टाइल में खूब जमीं मसाबा
मसाबा गुप्ता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक बचपन की पासपोर्ट साइज फोटो शेयर की जिसमें वो काफी ज्यादा क्यूज नजर आ रही हैं। युवा मसाबा ने कॉलर वाली ड्रेस पहनी हुई है और एक प्यारी सी मुस्कान बिखेर रही हैं। उनके बॉब हेयरकट उनकी स्टाइल में चार चांद लगा रहे हैं।
बचपन में बहुत शैतान थीं मसाबा
अपनी फोटो के साथ मसाबा ने अपनी शैतानियों का जिक्र भी किया है। एक्ट्रेस ने जबरदस्त कैप्शन लिखते हुए कहा- 'बच्चे जो मासूम दिखते हैं, लेकिन काटते हैं। ये बताता है कि मसाबा बचपन में कितनी नटखट थी। इसके बाद से कमेंट सेक्शन में लोग कई सारे कमेंट्स करने लगे।'
View this post on Instagram
फैंस ने किए कई सारे कमेंट
कोरियोग्राफर विजय गांगुली,जिन्हें गलती से मिस्टेक,आज की रात और अन्य पॉपुलर गानों के लिए जाना जाता है उन्होंने दिल वाला इमोजी बनाकर रिएक्ट किया। एक यूजर ने लिखा, "नटखट।" एक अन्य ने लिखा,"मुस्कुराहट 'नमस्ते' कहती है, लेकिन आंखें 'भागो' कहती हैं।" किसी ने कहा, "सुंदरता के साथ पैदा होना जो स्मार्ट होने का संकेत देता है।" एक अन्य ने लिखा- 'बचपन से ही आईब्रो बहुत आईकॉनिक थीं।'
कई टीवी शोज में कर चुकी हैं काम
वर्कफ्रंट की बात करें तो, मसाबा गुप्ता कई टेलीविज़न शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं। साल 2019 में, उन्होंने टेलीविजन रियलिटी शो एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ़ द ईयर में जज की भूमिका निभाई। उसी साल, उन्होंने नेटफ्लिक्स के साथ एक टीवी सीरीज, मसाबा मसाबा भी साइन की जिसमें वह और उनकी मां, नीना गुप्ता दोनों मुख्य भूमिका में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।