34 साल के मराठी Tushar Ghadigaonkar का हुआ निधन, मानसिक तनाव से टूट चुके थे एक्टर, घर में मिला शव
फिल्मों में काम करने का सपना लिए कई लोग एक्टिंग की दुनिया में कदम रखते हैं मगर सबके लिए वो मुकाम हासिल कर पाना आसान नहीं होता। मराठी फिल्म और टेलीविजन जगत के उभरते अभिनेता तुषार घाडीगांवकर को लेकर एक दुखद खबर सामने आ रही है। कई शोज में काम कर चुके तुषार का निधन हो गया है। उनका शव घर पर मिला है।
34 साल की उम्र में तुषार घडिगांवकर का निधन (Photo Credit- X)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मराठी फिल्म और थिएटर जगत के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता और निर्देशक तुषार घाडीगांवकर ने मुंबई के गोरेगांव पश्चिम में अपने घर में आत्महत्या कर ली। उनकी मृत्यु ने इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ा दी है। आखिर क्या थी उनकी मौत की वजह आइए पुलिस जांच के बाद सामने आई जानकारी से समझते हैं।
घर पर एक्टर ने लगाई फांसी
20 जून 2025 को तुषार घाडीगांवकर (32) अपने गोरेगांव पश्चिम के एक SRA हाउसिंग सोसाइटी में किराए के फ्लैट में मृत पाए गए। पुलिस के मुताबिक, तुषार ने अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या की। उनकी पत्नी उस दिन सुबह काम पर गई थीं। शाम को लौटने पर जब तुषार ने दरवाजा नहीं खोला, तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो तुषार का शव पंखे से लटका मिला। उन्हें तुरंत ट्रॉमा केयर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Photo Credit- X
यह भी पढ़ें- 'हालात खराब हो सकते हैं', Nagarjuna ने साउथ इंडस्ट्री को लेकर जताई चिंता; हिंदी फिल्मों को किया सपोर्ट
इस कारण उठाया इतना बड़ा कदम
गोरेगांव पुलिस ने इस मामले में एक एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट (ADR) दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि तुषार पिछले एक साल से शराब की लत और मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। काम की कमी ने उनकी मानसिक स्थिति को और बिगाड़ दिया था। पुलिस ने उनकी पत्नी और पिता के बयान दर्ज किए, जिन्होंने बताया कि तुषार पिछले कुछ समय से चुपचाप और परेशान रहते थे, लेकिन उन्हें आत्महत्या जैसे कदम की कोई आशंका नहीं थी।
तुषार का फिल्मी करियर
32 साल के तुषार घाडीगांवकर मराठी थिएटर, टीवी सीरियल्स और फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते थे। उन्होंने ‘मन कस्तूरी रे’, ‘झोंबिवली’, ‘भाऊबली’, ‘लवंगी मिरची’, और ‘सुखाच्या सरींनी हे मन बावरे’ जैसी फिल्मों में काम किया था। ‘मन कस्तूरी रे’ में उन्होंने तेजस्वी प्रकाश और अभिनय बेर्डे के साथ अहम किरदार निभाया था। इसके अलावा, तुषार ने बॉलीवुड फिल्म ‘मलाल’ में भी प्रोटागनिस्ट के दोस्त की भूमिका निभाई थी।
तुषार ने अभिनय के साथ-साथ निर्देशन में भी अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने ‘तुझी माझी यारी’ सीरियल का निर्देशन किया और अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘घंटा नाद प्रोडक्शन’ के तहत कई म्यूजिक वीडियो बनाए। उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट मराठी म्यूजिकल नाटक ‘संगीत बिबट आख्यान’ की पहली सालगिरह पर थी, जिसे उन्होंने को-प्रोड्यूस किया था।
इंडस्ट्री और फैंस में शोक
तुषार की अचानक मौत ने मराठी मनोरंजन जगत को झकझोर दिया है। उनके दोस्त और अभिनेता अंकुर वाढवे ने फेसबुक पर शोक जताते हुए लिखा, “दोस्त, क्यों? किस लिए? काम आता-जाता रहता है, लेकिन आत्महत्या कोई रास्ता नहीं है!” मराठी इंडस्ट्री के कई कलाकारों और फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।