Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्री वेडिंग में Rihanna ने मानुषी छिल्लर के साथ दिखाया स्वैग, सामने आया गाला इवेंट का अनदेखा वीडियो

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 04:41 PM (IST)

    Anant Ambani की प्री वेडिंग सेरेमनी के हर दिन का फंक्शन धूमधाम से आयोजित किया गया। पहले ही दिन की शुरुआत पॉप सिंगर रिहाना की सिजलिंग परफॉर्मेंस से हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा गया। एक-एक कर रिहाना की कई एक्टर्स के साथ परफॉर्मेंस के वीडियो सामने आए हैं। पॉप सिंगर ने मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के साथ भी ठुमके लगाए।

    Hero Image
    अनंत-राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी से मानुषी छिल्लर और रिहाना

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत की प्री वेडिंग सेरेमनी का जश्न खत्म हो चुका है, लेकिन सितारों के सिर इसका क्रेज अब भी चढ़कर बोल रहा है। खासकर उस इवेंट की मेमोरी, जब पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) ने स्टेज परफॉर्मेंस दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्री वेडिंग में छाया रहा रिहाना का जलवा

    अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में पहले दिन रिहाना ने अपने सुपरहिट गानों की लड़ी लगा दी। 'गाला इवेंट' में इस हॉलीवुड सिंगर ने एक से बढ़कर एक गाने गाए, जिस पर पूरा बॉलीवुड झूम उठा। वहीं, रिहाना ने भी बी टाउन के स्टार्स के साथ अपने एन्जॉयमेंट में कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने जाह्नवी कपूर के साथ कमर मटकाई, तो औरी (Orry) के साथ भी डांस किया और अब उनका मानुषी छिल्लर के साथ एक वीडियो सामने आया है।

    मानुषी के साथ रिहाना ने की मस्ती

    मानुषी ने गाला नाइट की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। ये फोटोज उनके लुक की हैं। साथ ही इसमें उन्होंने रिहाना के साथ की गई मस्ती और हल्के-फुल्के डांस की झलक भी दिखाई है।

    वीडियो में रिहाना और मानुषी कमर तो नहीं मटका रहीं, लेकिन क्लोज खड़े होकर एक दूसरे के साथ थोड़ा बहुत डांस जरूर कर रही हैं। दोनों को एक दूसरे की कंपनी भी काफी अच्छी लगी।

    यह भी पढ़ें: जामनगर में Jaya Bachchan का नया अंदाज देख हैरान हुए यूजर्स, पैपराजी को देख मुस्कुराईं, तो फैंस ने कही ये बात

    मानुषी ने इस पोस्ट को शेकर कर लिखा, 'एक क्रेजी वीक की शुरुआत और रिहाना हमेशा की तरह शानदार हैं।' रिहाना के साथ मानुषी की बॉन्डिंग के साथ ही उनका लुक भी लोगों को काफी पसंद आया है।

    यह भी पढ़ें: अंबानी की पार्टी में Rihanna को Orry ने दी थी जो ईयररिंग्स उसकी इतनी है कीमत, फोटो शेयर कर दिखाई पूरी झलकजान