Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जामनगर में Jaya Bachchan का नया अंदाज देख हैरान हुए यूजर्स, कहा- जरूर पीछे किसी को डांट रही होंगी

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 11:13 AM (IST)

    गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी धूमधाम से पूरी हुई। तीन दिन के फंक्शन में बॉलीवुड हॉलीवुड स्पोर्ट्स और बिजनेस वर्ल्ड की कई नामी हस्तियां शामिल हुईं। बच्चन फैमिली ने भी इस इवेंट में शिरकत की जहां से ऐश्वर्या और आराध्या के ब्युटिफुल लुक ने लाइमलाइट लूटी। वहीं जामनगर में जया बच्चन का भी बदला अंदाज देखने को मिला।

    Hero Image
    अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग से जया बच्चन. फोटो क्रेडिट- मानव मंगलानी इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की प्री वेडिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों की धूम देखने को मिली। आधे से ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री जामनगर की तीन दिन की शाम को एन्जॉय करने यहां पहुंची। ऐसे में बच्चन फैमिली भी कैसे चूक सकती थी। अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ अंबानी फैमिली के फंक्शन में पहुंचे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टार स्टडेड इवेंट में शामिल हुई बच्चन फैमिली

    जामनगर के रॉयल स्टार स्टडेड प्री वेडिंग इवेंट में बच्चन परिवार की धूम देखने को मिली। ऐश्वर्या राय ने यहां अपनी बेटी आराध्या और पति अभिषेक के साथ जमकर ठुमके लगाए। पार्टी से आराध्या का नया लुक काफी चर्चा में रहा। इसके अलावा बच्चन फैमिली से एक और मेंबर का वीडियो सुर्खियों में हैं, जिस पर लोगों ने अलग-अलग कमेंट किए हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

    पैपराजी को देख जया बच्चन ने दिया ऐसा रिएक्शन

    तीन दिन की शाही प्री वेडिंग सेरेमनी से वापस लौटते वक्त जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने पैपराजी को देख डांटने की बजाय उन्हें मुस्कुरा कर देखा। उनका यह बदला बिहेवियर देख यूजर्स हैरान हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो गया। बता दें कि जया बच्चन के पिछले कुछ समय से ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें उन्हें छोटी से छोटी बात पर पैपराजी के सामने भड़कते देखा गया है। ऐसे में उनका स्माइलिंग फेस देख फैंस हैरत में हैं। 

    लोगों ने उनके बिहेवियर पर अलग-अलग कमेंट किए हैं। वहीं, कुछ ने इस पर चुटकी भी ली है। एक ने लिखा, 'जया बच्चन सबसे आखिर में आईं, जरूर किसी को डांट रही होंगी।'

    एक ने कमेंट किया, 'अच्छा है साथ में जया बच्चन नहीं आईं, वर्ना यहां भी लड़ाई होगी।' वहीं, एक अन्य ने लिखा, 'जया बच्चन के लिए बुरा लग रहा है क्योंकि उनके लिए वेट न करना रूड बिहेवियर है।'

    यह भी पढ़ें: लाल साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लगीं Deepika Padukone, खूबसूरती पर फिदा Ranveer Singh ने तारीफ में कही ऐसी बात