लाल साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लगीं Deepika Padukone, खूबसूरती पर फिदा Ranveer Singh ने तारीफ में कही ऐसी बात
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग बैश किसी त्योहार के सेलिब्रेशन से कम नहीं रही। तीन दिन तक चलने वाले इस इवेंट में दुनिया भर की मशहूर हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिला। बिजनेस मैन गौतम अडानी से लेकर बिल गेट्स सहित लगभग पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ। यहां दीपिका पादुकोण ने भी शिरकत की जिन्होंने अपनी खूबसूरत ड्रेसिंग सेंस से पार्टी में चार चांद लगा दिए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्टाइल आइकॉन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह की ड्रेस में स्टाइल स्टेटमेंट बररकरार रखना जानती हैं। अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की प्री वेडिंग सेरेमनी में भी 'पठान' एक्ट्रेस ने अपना जलवा कायम रखा। जामनगर में तीन दिन तक चलने वाले इस इवेंट में हर दिन दीपिका ने एक से बढ़कर एक इंडियन ड्रेस पहनी।
दीपिका ने लगाया स्टाइल स्टेटमेंट का तड़का
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी सिर्फ ग्रैंड अफेयर नहीं थी, बल्कि यह सबसे बड़ी प्री वेडिंग फेस्टिविटी थी, जिसे शायद ही दोबारा कभी देखा जाए। पूरा बॉलीवुड इस स्टार स्टडेड इवेंट का हिस्सा रहा। वहीं, पहले दिन से अपने गॉर्जियस लुक को लेकर लाइमलाइट में रहने वालीं दीपिका पादुकोण ने रेड साड़ी में ऐसा कहर ढाया कि देखने वालों की नजरें उन्हीं पर टिकी रहीं।
रेड साड़ी में शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने प्री वेडिंग सेरेमनी से रेड साड़ी में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं। 'बाजीराव मस्तानी' एक्ट्रेस पूरी तरह से पारंपरिक और रॉयल लुक में नजर आईं। बालों में गजरा, हैवी आई मैकअप, ज्वेलरी और मेकअप में दीपिका किसी अप्सरा से कम नहीं लगीं। जैसे की एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर कीं, फैंस ने तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिए। वहीं, रणवीर सिंह भी अपनी पत्नी की खूबसूरती की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।
रणवीर सिंह ने कही ये बात
वाइफ की ब्यूटी की तारीफ रणवीर सिंह ने फिल्मी स्टाइल में की। उन्होंने 'रामलीला' के 'लाल इश्क' सॉन्ग की लाइन लिख कर बीवी की तारीफ की। रणवीर ने कमेंट किया 'रहा न मैं अपने जैसा।' इसके साथ ही ढेर सारी रेड हार्ट इमोजी भी बनाई।
पेरेंट्स बनने वाले हैं रणवीर-दीपिका
दीपिका पादुकोण ने कुछ दिन पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की थी। एक्ट्रेस की डिलीवरी इसी साल के सितंबर में है। दीपिका का मां बनने की खबर से उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।