Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नम आंखों से पिता को बेटों ने दी अंतिम विदाई, हरिद्वार में प्रवाहित की गईं Manoj Kumar की अस्थियां

    हरिद्वार के हरकी पौड़ी में पूरे विधि विधान के साथ मशहूर बॉलीवुड फिल्म अभिनेता स्वर्गीय मनोज कुमार की अस्थियां विसर्जित की गईं। मनोज कुमार के दोनों बेटे और परिवार के कई सदस्य हरकी पौड़ी पहुंचे और मंत्र उच्चारण के साथ ब्रह्म कुंड पर ये काम किया। इसी के साथ उन्होंने मां गंगा से पिताजी की आत्मा की शांति के लिए कामना की।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 12 Apr 2025 05:14 PM (IST)
    Hero Image
    मनोज कुमार की अस्थियां बहाई गईं (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज फिल्म अभिनेता का 4 अप्रैल को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया था। अगले दिन 5 अप्रैल को उनका अंतिम संस्कार हुआ और प्रेयर मीट रखी गई। अब निर्माता मनोज की अस्थियां हर की पौड़ी, हरिद्वार में प्रवाहित कर दी गई हैं। इस दौरान उनके क्लोज फ्रेंड्स और फैमिल मेंबर्स मौजूद रहे। मुंबई के पवन हंस घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटों ने की प्रार्थना

    उनके बेटे कुणाल और विशाल गोस्वामी ने पंडित की मौजूदगी में मंत्रोच्चारण के साथ उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कुणाल गोस्वामी ने इस बारे में बात की और कहा, 'पिताजी की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित कर दिया गया है। मां गंगे से हम उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हैं।'

    यह भी पढ़ें: 'तेरे साथ बीता हर पल...', दोस्त Manoj Kumar के निधन से गम में डूबे Dharmendra, अनदेखी फोटो की शेयर

    70 के दशक के जाने माने एक्टर थे मनोज कुमार

    मनोज कुमार ने 87 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। एक्टर काफी समय से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे। भरत कुमार के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता ने उपकार, पूरब और पश्चिम और शहीद जैसी कई देशभक्ति फिल्में बनाईं। साल 1960 और 70 के दशक में वो काफी मशहूर थे।

    एक्टर को मिले कई सारे अवॉर्ड

    उपकार के जरिए उन्होंने एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू किया था। साल 1967 में उन्हें इस फिल्म के लिए उन्हें सेकेंड बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था। साल 1970 में पूरब और पश्चिम और साल 1974 में रोटी कपड़ा और मकान उनकी डायरेक्टोरियल फिल्में हैं जिन्होंने सिनेमा में अपनी सफलता का परचम लहराया।

    पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

    इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी को लिखे पत्र में दिग्गज अभिनेता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया था। पीएम ने लिखा,"मनोज कुमार जी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। इस कठिन समय में मेरी हार्दिक संवेदनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं। उनका काम आने वाली पीढ़ियों को समाज के लिए काम करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।"

    यह भी पढ़ें: Manoj Kumar की अंतिम विदाई में Abhishek Bachchan हुए नाराज, पैपराजी से उलझे दिखे एक्टर