Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तेरे साथ बीता हर पल...', दोस्त Manoj Kumar के निधन से गम में डूबे Dharmendra, अनदेखी फोटो की शेयर

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 09:23 AM (IST)

    सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 4 अप्रैल की सुबह अभिनेता ने 87 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। अभिनेता को अंतिम विदाई देने के लिए सिनेमा के कई बड़े दिग्गज आए थे। धर्मेंद्र भी अपने दोस्त को आखिरी अलविदा कहते दिखे थे। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।

    Hero Image
    मनोज कुमार की याद में धर्मेंद्र हुए भावुक। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar) अब इस दुनिया में नहीं रहे। शुक्रवार को अभिनेता का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे। आज भले ही वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन  'क्रांति', 'पूरब और पश्चिम', 'उपकार' और 'रोटी कपड़ा और मकान' जैसी फिल्मों के जरिए वह हमेशा अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोज कुमार का निधन से फिल्मी दुनिया को बड़ा झटका लगा। सिनेमा को तीन दशक देने वाले मनोज के जाने से न केवल उनके चाहने वाले बल्कि जिगरी दोस्त भी दुखी हो गए। शनिवार को अभिनेता का अंतिम संस्कार था और उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), धर्मेंद्र (Dharmendra) से लेकर प्रेम चोपड़ा तक कई दिग्गज सितारे आए थे। 

    धर्मेंद्र ने मनोज कुमार के लिए किया भावुक पोस्ट

    अब धर्मेंद्र ने अपने सबसे करीबी दोस्त मनोज कुमार को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। थ्रोबैक फोटो में दोनों अभिनेताओं ने एक ही अवॉर्ड को पकड़ रखा है और दोनों ही मुस्कुरा रहे हैं। मनोज कुमार शर्ट और पैंट में दिख रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र सूट-बूट में नजर आ रहे हैं। अपने जवानी के दिनों की फोटो शेयर करते हुए 89 साल के धर्मेंद्र ने कहा, "मनोज मेरे यार, तेरे साथ बीता हर पल बहुत याद आएगा।"

    यह भी पढ़ें- 'मेरा उनके साथ बचपन बीता है', Manoj Kumar के निधन से टूट गए धर्मेंद्र, अंतिम दर्शन करने पहुंचे अभिनेता

    View this post on Instagram

    A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)


    मनोज कुमार की वजह से धर्मेंद्र को मिली थी हिम्मत

    मनोज कुमार और धर्मेंद्र ने एक-दो साल के अंतराल में ही फिल्म इंडस्ट्री ज्वॉइन की थी। कहा तो यह भी जाता है कि आज मनोज कुमार की वजह से ही धर्मेंद्र स्टार बने थे। दरअसल, संघर्ष से हारकर ही-मैन अपने गांव पंजाब लौटने की प्लानिंग कर रहे थे। तब एक मनोज ही थे, जिन्होंने उन्हें समझाया और मुंबई रुककर थोड़ा सब्र रखने के लिए कहा था। उस वक्त वह खुद भी संघर्ष ही कर रहे थे। जब दोनों को स्टारडम मिला, फिर भी उनकी दोस्ती डगमगाई नहीं। आखिरी वक्त तक दोनों जिगरी दोस्त रहे।

    यह भी पढ़ें- Manoj Kumar न होते तो Dharmendra कभी न बन पाते एक्टर, ट्रेन से उतारकर दी थी शोले के 'वीरू' को ये सीख