Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manoj Bajpayee: बेटी को हिंदी न आने की वजह से मनोज बाजपेयी को झेलनी पड़ी थी शर्मिंदगी, टीचर ने कही थी यह बात

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Mon, 29 May 2023 03:56 PM (IST)

    Manoj Bajpayee मनोज बाजपेयी हिंदी सिनेमा के मंझे हुए कलाकार हैं। स्क्रीन पर उनकी प्रेजेंस को फैंस काफी एन्जॉय करते हैं। हाल ही में मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में बताया कि बेटी की खराब हिंदी की वजह से उन्हें काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी।

    Hero Image
    Manoj Bajpayee Says Daughter Ava Hindi Skills Are a Source of Embarrassment/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Manoj Bajpayee Daughter Ava: मनोज बाजपेयी हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता हैं। सिर्फ एक बंदा में 'द फैमिली मैन' एक्टर के परफॉर्मेंस को देखने के बाद हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है। इस फिल्म को ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी विवादित फिल्म की सफलता को एन्जॉय करते हुए मनोज बाजपेयी ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी कई खुलासे किये।

    अपनी पत्नी की फटकार के बारे में तो उन्होंने बताया ही, लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनकी बेटी अवा बाजपेयी की हिंदी कितनी वीक है और इसकी वजह से उन्हें कितनी ज्यादा टीचर के सामने शर्मिंदा होना पड़ा था।

    मनोज बाजपेयी ने बागी 2 के सेट का शेयर किया किस्सा

    मनोज बाजपेयी ने टीवी पर्सनैलिटी जेनिस सिकेरा से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी बेटी की हिंदी सुनकर उसकी टीचर काफी निराश हुई थी, क्योंकि उन्हें ये उम्मीद थी कि एक्टर का काम देखते हुए उनकी बेटी भी हिंदी सीखेगी।

    उन्होंने इस खास बातचीत में ये भी खुलासा किया कि उनकी बेटी ने दोस्तों के साथ सोप ओपेरा देखना शुरू किया, भले ही उन्हें फिल्में देखना ना पसंद हो। उन्होंने बागी 2 के उस समय को याद किया, जब उनकी बेटी सेट पर आई थी।

    मनोज बाजपेयी ने कहा, "अवा मेरे बागी 2 के सेट पर पहली बार आई थी। डायरेक्टर अहमद खान ने उनका स्वागत किया, उसने (अवा) भी एक सीन में एक्शन कहा। उसे वहां पर खूब प्यार मिला। वह मेरी वैनिटी वैन में आई और मुझसे पूछा कि 'टाइगर श्रॉफ कहां हैं? मैंने सोचा कि ये हिंदी सीख नहीं रही है और हिंदी फिल्मों के एक्टर इसको पसंद हैं"।

    बिल्कुल अंग्रेज है वो- मनोज बाजपेयी'

    मनोज बाजपेयी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "पुरी अंग्रेज है वो, उसे डांट पड़ती है, फिर भी हिंदी में नहीं बोलती है। सोचो उसकी हिंदी टीजर का क्या होता होगा। एक पैरेंट मीटिंग में आपको पता है उसकी टीचर ने क्या कहा? मनोज जी, ये क्या है, मैं इतनी खुश थी कि आपकी बेटी मेरी क्लास में है, लेकिन ये तो हिंदी में बोल भी नहीं सकती"।

    मनोज बाजपेयी ने बताया, "मेरी बेटी ने कहा, 'मुझे हिंदी आता है', तो मैंने उससे कहा कि "बताओ तुम्हारे पापा का नाम क्या है? और उसने जवाब दिया, मेरे पापा...बस ये मेरे लिए बहुत ही शर्मिंदगी भरा पल था"। मनोज बाजपेयी के करियर की बात करें तो उन्हें सत्या, द फैमिली मैन, गुलमोहर, गली गुनिया जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।