Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manisha Koirala की दो साल में ही टूट गई थी शादी, अब खल रही पार्टनर की कमी! दोबारा घर बसाने पर कही ये बात

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Fri, 14 Jul 2023 01:30 PM (IST)

    Manisha Koirala On Life Partner बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में लाइफ पार्टनर की कमी पर अपना दिल का हाल बयां किया है। एक्ट्रेस ने फिर से घर बसाने और सिंगल मदर के रूप में जिम्मेदारी संभालने पर भी खुलकर बात की है। उन्होंने साल 2010 में नेपाली बिजनेसमैन से शादी की थी जिनसे उनका 2012 में तलाक हो गया था।

    Hero Image
    Manisha Koirala talks about her marriage says she wonders would it be nicer if she had a life partner. Photo-Instagram

    नई दिल्ली, जेनएन। Manisha Koirala On Life Partner-Motherhood: 'महाराजा', 'मन' और 'दिल से' जैसी फिल्मों में अपनी अदायगी दिखा चुकीं मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) 90 के दशक की सबसे चर्चित एक्ट्रेस हुआ करती थीं। आज भी फिल्मों में उनका चार्म देखने को मिलता है, लेकिन लाइमलाइट से वह थोड़ी दूरी बनाकर चलती हैं। मनीषा ने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनीषा कोइराला का इंडस्ट्री से जुड़ी कई चर्चित शख्सियत के साथ नाम जुड़ा। साल 2010 में एक्ट्रेस ने लाखों चाहने वालों का दिल तोड़ नेपाल के बिजनेसमैन सम्राट दहल (Samrat Dahal) से शादी कर ली थी, लेकिन दुर्भाग्य से उनका रिश्ता दो साल में ही टूट गया था। 2012 में पति से अलग होने के बाद मनीषा अकेले अपनी जिंदगी बिता रही हैं। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने लाइफ पार्टनर के बारे में बात की है।

    क्या लाइफ पार्टनर चाहती हैं मनीषा कोइराला?

    मनीषा कोइराला ने कहा कि अब फिर से शादी करने के लिए वक्त गुजर चुका है। ईटाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा,

    "फिर से घर बसाने का वक्त निकल चुका है, ना? कभी-कभी मुझे हैरानगी होती है कि अगर मेरे पास एक लाइफ पार्टनर होता तो क्या जिंदगी बेहतर होती? मुझे नहीं पता। मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी पूरी हो गई है। मेरे बच्चे डॉग और बिल्ली- मोगली और सिंबा हैं। साथ ही मेरे पास मेरे खूबसूरत माता-पिता और प्यारे दोस्त हैं। फिर भी, कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि अगर मेरा कोई लाइफ पार्टनर होता तो क्या जिंदगी अच्छी होती?"

    मदरहुड पर बोलीं मनीषा कोइराला

    इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं, जो बतौर सिंगल मदर अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं। हालांकि, मनीषा अभी ये जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार नहीं हैं। इस बारे में मनीषा ने कहा,

    "मुझे पता है कि इस दुनिया में एक बच्चे की परवरिश करने के लिए कितना जिम्मेदार होना पड़ता है। जिस दिन मुझे यकीन हो जाएगा कि मैं बतौर सिंगल मदर ऐसा कर सकती हूं, मैं ऐसा करूंगी। अभी मैं अपनी हेल्थ पर ध्यान दे रही हूं और उन चीजों को कर रही हैं, जो मैं करना चाहती हूं। मैं इन चीजों को एन्जॉय कर रही हूं। अगर मैं उन सभी का बलिदान दे सकती हूं और पेरेंट होने पर फोकस कर सकती हूं तो मुझे ऐसा करना अच्छा लगेगा।"

    मनीषा कोइराला को आखिरी बार फिल्म 'शहजादा' में कार्तिक आर्यन की मां की भूमिका में देखा गया था।