Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मिल्की व्हाइट नहीं थी,' Vaani Kapoor का शॉकिंग खुलासा, स्किन कलर की वजह से डायरेक्टर ने फिल्म से निकाला

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 09:14 PM (IST)

    बी टाउन एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग वेब सीरीज मंडला मर्डर्स (Mandala Murders) के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान अभिनेत्री ने एक बॉलीवुड डायरेक्टर को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है और बताया है कि स्किन कलर की वजह से उन्हें फिल्म से बाहर किया गया था।

    Hero Image
    बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस वाणी कपूर (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय एक्ट्रेस के बारे में जिक्र किया जाए तो उस मामले में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) का नाम भी शामिल होता है। यशराज फिल्म्स की रोमांटिक मूवी शुद्ध देसी रोमांस से बी टाउन में कदम रखने वालीं वाणी लंबे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। फिलहाल आने वाली वेब सीरीज मंडला मर्डर्स (Mandala Murders) को लेकर उनका नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच वाणी कपूर ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है और बताया एक निर्देशक ने उन्हें स्किन कलर का हवाला देते हुए फिल्म से बाहर कर दिया था। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है। 

    वाणी फिल्म से हुई थीं बाहर

    मंडाला मर्डर्स के प्रमोशन के दौरान वाणी कपूर ने न्यूज18 के साथ खास बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने उस वाकये का भी जिक्र किया है, जब एक फिल्म डायरेक्टर ने उनको मूवी से बाहर कर दिया था, क्योंकि वह ज्यादा गोरी नहीं थीं।

    यह भी पढ़ें- हर वरदान में छुपा है श्राप... Mandala Murders में दमदार होगा सस्पेंस और थ्रिल, रिलीज डेट से उठा पर्दा

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    वाणी ने बताया है- इसके बारे में मुझे सीधे तौर पर नहीं कहा गया था। लेकिन किसी और सोर्स से मुझे इस बात का जानकारी मिली थी कि निर्देशक ने मुझे सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मूवी से आउट किया, क्योंकि मेरी स्किन का कलर मिल्की व्हाइट नहीं था। मैं सुनकर बहुत हैरान हुई। अगर सच में उनकी ये डिमांड थी तो मैं भविष्य में कभी भी उनके साथ काम नहीं करूं। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    हालांकि, वाणी कपूर ने इस दौरान डायरेक्टर के नाम का जिक्र किया है। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया है कि स्कीनी फिगर की वजह से भी उनके साथ से एक प्रोजेक्ट निकला था। वाणी से पहले भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने इस तरह के मामलों को लेकर हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। 

    मंडला मर्डर्स कब होगी रिलीज

    बतौर लीड एक्ट्रेस इस साल वाणी कपूर ने अजय देवगन के साथ रेड 2 जैसे सुपरहिट मूवी दी है। अब वह वेब सीरीज मंडला मर्डर्स में नजर आने वाली हैं, इस सीरीज में वह एक लेडी पुलिस ऑफिसर की भूमिका में मौजूद हैं। ये सीरीज 25 जुलाई शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम की जाएगी। बताया जा रहा है कि मंडला मर्डर्स सच्ची घटना से प्रेरिट एक क्राइम थ्रिलर है, इसके ट्रेलर ने काफी हद तक फैंस का दिल जीत लिया है। 

    यह भी पढ़ें- Abir Gulaal: विवादों के बाद वाणी कपूर ने ‘अबीर गुलाल’ से बनाई दूरी, इंस्टाग्राम से हटाए फिल्म के पोस्ट