Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manamey OTT Release: 8 महीने के लंबे इंतजार के बाद फिल्म को मिली ओटीटी रिलीज डेट, यहां होगी स्ट्रीम

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 06:13 PM (IST)

    मनामे (Manamey) एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है जिसे श्रीराम आदित्य ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में शरवानंद और कृति शेट्टी पहली बार साथ नजर आ रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर अपने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मनामे अपनी थ्रिएट्रिकल रिलीज के बाद ओटीटी पर जगह नहीं बना पाई। अब फाइनली फिल्म को ओटीटी रिलीज के लिए हरी झंडी मिल गई है।

    Hero Image
    किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी मनामे

    एंटररटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शारवानंद और कृति शेट्टी के बीच रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मनामे काफी ज्यादा सुर्खियों में रही। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें दोनों के काम को काफी ज्यादा पसंद किया गया।

    फैंस काफी समय से कर रहे थे इंतजार

    इस फिल्म को श्रीराम आदित्य ने डायरेक्ट किया है जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया था। इतना अच्छा परफॉर्म करने के बावजूद फिल्म आठ महीनों से ओटीटी रिलीज के लिए तरसती रही। फैंस काफी समय से इसके डिजिटल डेब्यू का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब लग रहा है कि उनका ये इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म मनामे को ओटीटी रिलीज की डेट फाइनली मिल गई है। मेकर्स ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Anora OTT: जिस फिल्म ने जीता 4 कैटेगरीज में अवॉर्ड, उसे देखने का बना रहे प्लान? यहां पूरी होगी तलाश

    पीपल मीडिया ने जानकारी दी कि अमेजन प्राइम वीडियो को स्ट्रीमिंग राइट्स दिए जा चुके हैं। हालांकि इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है। खबरों की मानें तो अगले दो से एक हफ्ते में अमेजन प्राइम वीडियो पर यह उपलब्ध हो जाएगी। इस खबर के बाद से फैंस के मन में काफी खुशी है।

    कब रिलीज हुई थी फिल्म?

    मनामे साल 2024 में रिलीज हुई एक तेलुगु भाषा की रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। फिल्म को श्रीराम आदित्य ने लिखा और डायरेक्ट किया है। पीपल मीडिया फैक्ट्री और रैमसे स्टूडियो प्रोडक्शन के प्रोडक्शन हाउस ने इसे बनाया है। हेशम अब्दुल वहाब ने इसका संगीत दिया है। मनामे 7 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

    कितना था फिल्म का कलेक्शन?

    फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन अच्छा रहा और इसने 21.85 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। फिल्म में कृति शेट्टी ने सुभद्रा का किरदार निभाया है और शारवानंद ने विक्रम का किरदार निभाया है। वेनेला किशोर एक डॉक्टर और विक्रम आदित्य कुशी की भूमिका में नजर आए। त्रिगुण अनुराग, कुशी के पिता और विक्रम के दोस्त की भूमिका में दिखाई दिए।

    क्या है मनामे की कहानी?

    कुशी की मां की करीबी दोस्त सुभद्रा के साथ भी ऐसा ही होता है। इसके बाद ये युवा कपल उस दो साल के बच्चे के अभिभावक बन जाते हैं। एक तरफ जहां विक्रम एक बहुत ही लापरवाह व्यक्ति है,वहीं सुभद्रा कुशी से प्यार करती है। इस पूरी कहानी के बीच ये कपल अपने मतभेदों को भुलाकर छोटे बच्चे की देखभाल करता है, यही फिल्म की मूल कहानी है।

    यह भी पढ़ें: Game Changer Hindi: OTT पर रिलीज होने जा रही गेम चेंजर, Ram Charan और Kiara Advani की फिल्म के पास आखिरी मौका